Ambala Fire: अंबाला के जगाधरी गेट स्थित काजीवाड़ा इलाके में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक घर में चल रही गजक बनाने की फैक्ट्री में अचानक सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो साल के मासूम रिधांश और उसकी मां एकता की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
Haryana News: “BJP सरकार सिर्फ कागजों में…”विनेश फोगाट ने खिलाड़ी की मौत को लेकर जताया दुख
घायल और अस्पताल में भर्ती
हादसे में 13 वर्षीय तनुष्का उर्फ तन्नू भी आग की चपेट में आ गई। उसे सांस लेने में कठिनाई और जलने की वजह से गंभीर हालत में चंडीगढ़ अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, मृतक रिधांश के पिता राजाराम अपने परिवार को बचाने के लिए आग में घुस गए, लेकिन धुएं और लपटों के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई। उन्हें जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल विभाग की कार्रवाई

आग इतनी भीषण थी कि इसे काबू करने में दमकल विभाग की चार गाड़ियों को करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन तब तक परिवार को अपूरणीय क्षति हो चुकी थी।
Haryana news: पूरन सिंह केस में नया मोड़, पत्नी ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
आग लगने का कारण
गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजकर 55 मिनट पर फैक्ट्री में धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने से आग लगी और घर में रखी डीजल की भट्टियों ने आग को और भड़का दिया। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
घर और फैक्ट्री की स्थिति
राजाराम का परिवार इसी घर में रहता था। नीचे गजक और गोलगप्पे बनाने का काम होता था, जबकि ऊपर परिवार रहता था। हादसे के समय राजाराम का बड़ा बेटा दिव्यांश (9 वर्ष) और बेटी भव्या (6 वर्ष) स्कूल गए हुए थे। ऊपर कमरे में मां एकता और दो साल का रिधांश मौजूद थे।
भागने का मौका नहीं मिला
आग लगने के समय कमरे में एकता, रिधांश और पड़ोस में रहने वाली राजाराम के पिता अशोक कुमार की भांजी तनुष्का मौजूद थीं। अचानक लगी आग इतनी तेज थी कि तीनों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। लपटों और धुएं ने उन्हें घेर लिया और वे अंदर ही फंस गए।
Haryana News: हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने की खुदकुशी, गोली मारकर दी जान…

