Sonam Raghuvanshi News: मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा में राजा रघुवंशी की हत्या के करीब दो महीने बाद उनके भाई विपिन ने घटनास्थल पर पूजा-पाठ कर उनकी आत्मा की शांति के लिए मंत्रोच्चार किया। राजा की हत्या वेइसाडोंग फॉल्स के पास सुनसान पार्किंग स्थल पर 23 मई को हुई थी। राजा के शव को खाई में फेंका गया था, जहां से पुलिस ने बाद में उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया था।
मंत्रोच्चार के दौरान भावुक हुए भाई विपिन
विपिन ने बताया कि वे उस स्थान पर आना चाहते थे जहां उनके भाई ने अंतिम सांस ली थी। उन्होंने कहा, “किसी भी परिवार को ऐसा दर्द सहना न पड़े, लेकिन हमारे लिए यह जरूरी था।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि राजा की आत्मा अब भी भटक रही है और पूजा-पाठ के माध्यम से उसे मोक्ष मिलेगा।
राजा रघुवंशी की हत्या की पृष्ठभूमि
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम ने 11 मई को शादी की थी। 20 मई को वे हनीमून पर मेघालय गए थे, जहां 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। दस दिन बाद पुलिस ने 30 फुट गहरी खाई से राजा का शव बरामद किया, जिस पर कई चाकू के घाव थे। पुलिस की जांच में पता चला कि राजा की हत्या सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज और उसके तीन साथियों के साथ मिलकर की थी।
हत्या की भयावह घटना का विवरण
राजा को ट्रैकिंग और फोटो खिंचवाने के बहाने ऊंची पहाड़ी पर ले जाया गया। बादलों के करीब घने जंगलों से घिरी इस सुनसान पहाड़ी पर राजा पर दो छुरों से हमला किया गया। हत्या के बाद सोनम ने बुर्का पहनकर मौके से फरार हो गई थी। उसने टैक्सी, बस और ट्रेन से सफर करते हुए पहले इंदौर और फिर यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी आरोपी
सोनम, राज और उनके तीन अन्य दोस्त इस हत्या के आरोपियों के रूप में गिरफ्तार हैं। सभी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस इस केस की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस भयावह हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। राजा रघुवंशी की हत्या की कहानी ने पूरे देश को हिला दिया था। अब उनके भाई द्वारा किए गए पूजा-पाठ ने परिवार को कुछ सांत्वना दी है। यह घटना न केवल अपराध की भयावहता को दर्शाती है बल्कि यह भी बताती है कि परिवार और समाज के लिए न्याय और शांति कितनी जरूरी है।