Sonam Raghuwanshi News: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब अशोकनगर तक पहुंच गई है। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब शिलांग पुलिस ने जिले के शाढ़ौरा क्षेत्र के मदागन गांव में दबिश देकर एक युवक को हिरासत में लिया। यह युवक बल्ला उर्फ बलवीर अहिरवार बताया जा रहा है, जो इंदौर की उसी बहुमंजिला बिल्डिंग का चौकीदार है, जहां मर्डर के बाद सोनम रघुवंशी आकर रुकी थी।
शिलांग पुलिस ने रातोंरात की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, शिलांग पुलिस इंदौर से रातोंरात अशोकनगर जिले पहुंची और सुबह-सुबह शाढ़ौरा के मदागन गांव से 30 वर्षीय बल्ला को हिरासत में ले लिया। बल्ला, सटरू अहिरवार का पुत्र है और हाल ही में इंदौर से अपने गांव लौटा था। उसने गांव में लोगों को बताया था कि वह मक्का की बोवनी करने आया है। पुलिस को उस पर पहले से संदेह था, क्योंकि वह उस बिल्डिंग में कार्यरत था जहां सोनम ने मर्डर के बाद शरण ली थी।
मर्डर के बाद जिस बिल्डिंग में सोनम ने पनाह ली
बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर के जिस फ्लैट में रुकी थी, वह बिल्डिंग बल्ला की ड्यूटी का स्थान था। बल्ला न सिर्फ वहां चौकीदारी करता था, बल्कि कारपेंटर का काम भी करता था। इससे पुलिस को शक है कि वह मर्डर के बाद के घटनाक्रम से वाकिफ हो सकता है, या किसी स्तर पर शामिल भी हो सकता है।
लापता ट्रॉली बैग में छिपा है रहस्य
सूत्रों के अनुसार, सोनम के फ्लैट से एक ट्रॉली बैग गायब है जिसमें लगभग पांच लाख रुपये नकद और एक पिस्टल होने की आशंका जताई जा रही है। जब पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली तो वह बैग नहीं मिला। यह बैग कहां गया, इसका पता लगाने के लिए शिलांग पुलिस ने न केवल बल्ला को हिरासत में लिया है, बल्कि बिल्डिंग के ठेकेदार और मालिक को भी पूछताछ के लिए उठाया गया है।
पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी पुलिस
फिलहाल बल्ला को इंदौर ले जाकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है और अब उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि सोनम के फ्लैट से गायब बैग और हथियार को लेकर बल्ला की क्या भूमिका रही। साथ ही, यह भी जांचा जा रहा है कि क्या उसने किसी को फ्लैट में दाखिल होने में मदद की थी।
सोनम की गतिविधियों पर भी शक की सुई
चूंकि सोनम मर्डर के बाद इंदौर पहुंची थी और बल्ला वहीं मौजूद था, ऐसे में पुलिस यह जानना चाहती है कि बल्ला और सोनम के बीच किस तरह का संवाद या संबंध था। बैग की चोरी, उसके संभावित कंटेंट और हत्या के बाद की गतिविधियों के बीच क्या सीधा कनेक्शन है, इसकी जांच तेजी से की जा रही है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद से हर दिन नए रहस्य सामने आ रहे हैं। बल्ला की गिरफ्तारी और लापता बैग को लेकर पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है। इस केस में कई कड़ियां जुड़ती नजर आ रही हैं, जिससे यह साफ होता जा रहा है कि यह हत्या महज एक पारिवारिक विवाद नहीं बल्कि साजिश के गहरे जाल का हिस्सा हो सकती है।
Read More: Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में SIT की जांच में रोज नए खुलासे, गार्ड भी गिरफ्तार