हत्या के प्रयास का 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,तमन्चे से फायर करने की घटना में था शामिल

Aanchal Singh

Sahranpur: सहारनपुर के थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जो तमन्चे से फायर करने की घटना में शामिल था। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अवैध पिस्टल 32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व 01 स्कूटी बरामद की गई। घटना का खुलासा करते हुवे एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में आज थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हत्या के प्रयास का एक वांछित अभियुक्त कर्ण पुत्र राकेश नि० लक्कड माजरा सर्किट हाउस थाना सदर बाजार को दो पिस्टल 32 बोर व दो जिन्दा कारतूस 32 बोर व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तमन्चे से फायर करने की घटना मे शामिल था।

Read More: ‘व्यापार ठप हो गया,रोजगार खत्म हो गया’अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के सामने क्या बताया ?

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त कर्ण ने बताया कि दिनांक 21 अप्रैल 2024 को मै अपने दोस्त से यह स्कूटी मांगकर लाया था तथा उसी दिन नीशू शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा नि० प्रकाश लोक मुर्गा फार्म के बराबर गली लेबर कालौनी थाना कुतुबशेर मेरे घर के पास मिला था. उसने बताया कि मुझे कोई गाली देकर चला गया है तुझे मेरे साथ जेवी जैन कॉलेज तक स्कूटी लेकर चलना है। नीशू पण्डित के पास दो पिस्टल व एक तमन्चा था। नीशू पण्डित ने एक पिस्टल मुझे दे दी थी व एक पिस्टल व एक तमन्चा नीशू के पास था। नीशू पण्डित ने कहा था कि मेरे दोनो हाथो में अस्लाह होंगे जब जरूरत पड़ंगी तो तुम पिस्टल लोड कर देना. हम दोनो जेवी जैन कॉलेज पर पहुंचे तो वहां दो लड़के मिले जिन्हे नीशू पण्डित जानता था।

नीशू पण्डित ने बन्टी के ऊपर फायर कर दिया

बताते चले कि, नीशू पण्डित से कहा सुनी होने लगी कहा सुनी को बढता देख नीशू पण्डित ने अपने हाथ मे ली पिस्टल को मुझसे लोड करने के लिये कहा तो मैने पिस्टल लोड कर नीशू पण्डित को दे दी। नीशू पण्डित ने अपने हाथ मे लिये तमन्चे से विपिन उर्फ बन्टी नाम के लड़के के ऊपर फायर कर दिया जिससे गोली उसके पेट मे गोली लग गई. हम दोनो स्कूटी से मौके से भाग गये। बाद मे रास्ते मे नीशू ने अपने हाथ में ली हुई पिस्टल भी मुझे दे दी और कहा कि मुझे मोहन पाड्ये अस्पताल के पास छोड़ दे और दोनो पिस्टलो को अपने पास छोड देना जो पिस्टल आज मुझ से बरामद हुई है यह वही दोनो पिस्टल है।

Read More: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर SC के सवालों में घिरी ED,चुनाव से पहले गिरफ्तारी की टाइमिंग पर मांगा जवाब

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version