Nitish Kumar समेत 11 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीता MLC चुनाव,सर्टिफिकेट लेने नहीं पहुंची राबड़ी देवी

Aanchal Singh

Bihar MLC Result:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवार बृहस्पतिवार को राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार चौथी बार राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं,उनका ये लगातार चौथा कार्यकाल होगा.नीतीश कुमार के अलावा,विधान परिषद की 11 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने वाले विभिन्न दलों के 10 उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.निर्वाचित होने वाले सदस्यों में बीजेपी के 3, जेडीयू से 2, आरजेडी से 4,माले और हम पार्टी से एक-एक सदस्य निर्वाचित हुए हैं. निर्वाचित सदस्य नीतीश कुमार, राबड़ी देवी,  मंगल पांडे और संतोष सुमन समेत सभी 11 उम्मीदवार एक बार फिर से एमएलसी बन गए हैं।

Read More:पैनल में शामिल अधीर रंजन ने सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार के चुनाव आयुक्त बनने पर उठाए सवाल

रिटर्निंग ऑफिसर ने नीतीश को सौंपा प्रमाण पत्र

रिटर्निंग ऑफिसर राज कुमार ने नीतीश कुमार को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा.जिसमें उन्होंने लिखा कि,मै राज कुमार बिहार विधान सभा के सदस्यों द्वारा बिहार विधान परिषद् के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एतद्वारा प्रमाणित करता हूँ कि,मैंने वर्ष 2024 के मार्च के 14वें दिन ये घोषित कर दिया है कि,नीतीश कुमार जो जनता दल (यूनाइटेड) (मान्यता प्राप्त/रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक पार्टी का नाम)द्वारा खड़े किए गए हैं.विधान परिषद् के सदस्य सम्यक् रूप से निर्वाचित हो गए हैं और इसके साक्ष्य स्वरूप मैंने उनको ये निर्वाचन का प्रमाण-पत्र अनुदत्त किया है।

Read More:गृह मंत्री का विरोधियों को जवाब…बोले,’CAA कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा’

सर्टिफिकेट लेने खुद पहुंचे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार खुद अपना सर्टिफिकेट लेने विधानसभा सचिवालय पहुंचे,उनके साथ करीबी सहयोगी राजीव रंजन सिंह “ललन” और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा थे.इस दौरान एनडीए में सीट बंटवारे और बिहार कैबिनेट विस्तार पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,जल्द ही सब कुछ हो जाएगा…हम हर चीज की जानकारी देंगे।

Read More:CAA पर AAP को सबसे ज्यादा डर! देश में चोरी,डकैती और गरीबी बढ़ने की जताई आशंका

निर्वाचित नेताओं में ये नाम थे शामिल

आरजेडी की तरफ से अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली उम्मीदवार थे. वही सीपीआई-एमएल से एक प्रत्याशी शशि यादव ने भी नामांकन दाखिल किया था और बीजेपी ने मंगल पांडे, डॉ लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. जेडीयू कोटे के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालिद अनवर उम्मीदवार थे.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version