प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री के लिए लगाये गये कैम्प में 125 आवंटियों ने करायी रजिस्ट्री
प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री के लिए लगाये गये कैम्प में 125 आवंटियों ने करायी रजिस्ट्री
Lucknow: लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शारदा नगर विस्तार योजना में बनाये गये प्रधानमंत्री आवासों के आवंटियों की सहूलियत के लिए लगाये गये 20 दिवसीय विशेष कैम्प में 125 आवंटियों द्वारा अपने भवनों की रजिस्ट्री निष्पादित करवायी गयी। इसमें आवंटियों को किसी भी तरह की आर्थिक अड़चन का सामना न करने पड़े, इसके लिए बैंक के माध्यम से आवंटियों को गृह ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी। इसके अनुपालन में दिनांक-27.02.2023 से दिनांक-18.03.2023 तक प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित हॉल में विशेष कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें योजना से सम्बंधित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे और उनके द्वारा आवंटियों को रजिस्ट्री से सम्बंधित औपचारिकताएं पूर्ण कराने में पूरा सहयोग प्रदान किया गया। इस क्रम में 125 आवंटियों द्वारा सफलतापूर्वक अपने पक्ष में निबंधन का निष्पादन कराया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रभारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा शारदा नगर विस्तार योजना में 2256 प्रधानमंत्री आवास निर्मित किये गये हैं। योजना के आवंटियों के पक्ष में फ्लैटों का अनुबंध एवं कब्जा निष्पादित किये जाने के उद्देश्य से उपाध्यक्ष महोदय द्वारा विशेष रजिस्ट्री कैम्प आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये थे।