UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक महकमे में मंगलवार शाम बड़ा फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस बदलाव की सबसे अहम कड़ी लखनऊ मंडल की कमिश्नर रहीं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रोशन जैकब को उनके पद से हटाना रहा। अब उनकी जगह आईएएस विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया मंडलायुक्त (कमिश्नर) बनाया गया है।
आईएएस रोशन जैकब को अब सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है। यह बदलाव प्रशासनिक संतुलन और प्रभावी संचालन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
प्रयागराज से लखनऊ, और बरेली को मिला नया कमिश्नर
लखनऊ मंडल के नए कमिश्नर विजय विश्वास पंत इससे पहले प्रयागराज मंडल के कमिश्नर थे। उनकी जगह अब आईएएस सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज मंडल का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वहीं आईएएस अनामिका सिंह को बरेली मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। ये बदलाव आने वाले महीनों में प्रशासनिक कार्यशैली में प्रभाव डाल सकते हैं।
परिवहन, स्वास्थ्य, पर्यावरण विभागों में भी बदलाव
स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े पद पर भी बदलाव हुआ है। आईएएस किंजल सिंह, जो अब तक महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा थीं, उन्हें अब परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं महिला और बाल विकास विभाग की सचिव रहीं वरिष्ठ अधिकारी बी. चंद्रकला को अब सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी बनाया गया है।
खेल विभाग को मिला नया दायित्व
वहीं आईएएस सुहास एल. वाई., जो वर्तमान में सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अब महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें उनकी मौजूदा भूमिका के साथ निभानी होगी। उत्तर प्रदेश में हुए इस व्यापक प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य शासन व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली और पारदर्शी बनाना है। खासकर राजधानी लखनऊ और प्रमुख मंडलों में नए अधिकारियों की तैनाती से आने वाले दिनों में नीतियों के क्रियान्वयन और जनहित के कार्यों में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।
Read More : BAN vs AFG : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, सुपर-4 में पहुंचने का आखिरी मौका
