Delhi News: दिल्ली में 18 साल की MBBS छात्रा से दरिंदगी! ब्लैकमेल कर बनाया अश्लील वीडियो

Aanchal Singh
Delhi News
Delhi News

Delhi News: दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक 18 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा ने यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल की गंभीर शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता बीएसए मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है और फिलहाल डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रही है.

Read More: Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में देर रात भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

हरियाणा निवासी युवक पर गंभीर आरोप

बताते चले कि, छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी अमनप्रीत (20) हरियाणा के जींद का निवासी है. उसने 9 सितंबर को दोस्ती और मिलने के बहाने उसे बहकाया. आरोप है कि अमनप्रीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे मादक पदार्थ देकर दिल्ली के होटल एप्पल में जबरन बंद कर दिया.

अश्लील वीडियो बनाकर दी गई धमकी

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाए. इसके बाद उसे धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को बताया या विरोध किया, तो ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी. इस डर के कारण छात्रा मानसिक रूप से बेहद परेशान रही.

लगातार मानसिक प्रताड़ना का शिकार रही छात्रा

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपी ने उसे कई बार जबरन अपने साथ रहने के लिए मजबूर किया. धमकियों और डराने-धमकाने की वजह से छात्रा मानसिक रूप से टूट चुकी थी. आरोपी ने यह प्रताड़ना लंबे समय तक जारी रखी, जिससे युवती को गहरा मानसिक आघात पहुंचा.

पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी की तलाश जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, छात्रा की शिकायत पर आदर्श नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और उसे जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा.

यह मामला छात्रों और युवा महिलाओं के लिए एक चेतावनी है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यवहार की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी स्थिति में नजदीकी थाने से संपर्क करें और डर के कारण चुप न रहें.

पुलिस ने पीड़िता के साहस की सराहना की

पुलिस ने पीड़िता के साहस और हिम्मत की सराहना करते हुए उसे सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है. अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता है और समाज को भी ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और सहयोग दिखाना चाहिए.

Read More: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान आज! मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान को लेकर दी अहम सलाह…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version