jhgsd

चोरी की 1 मोटरसाइकिल के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार...

चोरी की 1 मोटरसाइकिल के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार...

 जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 अमित कुमार चौहान मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के चिलबिला तिराहे के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 179/2023  धारा 379 भादवि से संबंधित 02 अभियुक्त को चोरी की 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, बरामदगी के संबंध में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई। 

Laptop और Motorcycle चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी हुए Arrested

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम... 
अखिलेश वर्मा पुत्र रामदेव वर्मा निवासी  ग्राम कापा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
रतन सरोज पुत्र श्यामशंकर सरोज निवासी मंदाह थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी 1 मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंण्डर प्लस, गाडी संख्या –UP 72 Z 3927 पुलिस टीम उ0नि0 अमित कुमार चौहान मय हमराह कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

 


Comment As: