Muzaffarpur में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Sharad Chaurasia
Highlights
  • जहरीली शराब

मुजफ्फरपुर संवाददाता- रुपेश कुमार

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जहरीली शराब पीने के बाद ये घटना है, वही इस घटना में लगभग दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। जानकारी के अनुसार मरने वालों में उमेश शाह और पप्पू राम है। इसके साथ ही राजू शाह, धर्मेंद्र कुमार समेत तीन लोग की रोशनी चली गई है। घटना जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर गांव की है।

प्रतिमा विसर्जन के बाद पी शराब

स्थानीय लोगों कि माने तो विश्वकर्मा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन कर सभी ने 18 सितंबर की रात शराब पी थी। इसके बाद तबीयत बिगड़ी तो निजी क्लीनिक से इलाज चल रहा था। आज सुबह-सुबह दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, जिसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

read more: रमेश बिधूड़ी की गैर संसदीय भाषा बोलने पर ST Hasan का छलका दर्द..

पुलिस करोबारियों पर मारा छापा

read more: जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी जी ने मुख्यमंत्री जी के 37 कार्यक्रमों की समीक्षा की

फिलहाल पुलिस आसपास के घरों में शराब के लिए छापेमारी कर रही है। मौके पर लोगो की भीड़ लगी हुई है। मोहल्ले के ही शिवचंद्र पासवान पर शराब बेचने का आरोप है। उसकी पत्नी और बेटी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। टाउन ASP अवधेश दीक्षित ने शराब से दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, उन्होंने कहा कि पहली नजर में ये शराब पीने से मौत ही लग रही है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version