ताजिया जुलूस के दौरान आयी हाईटेंशन लाइन की चपेट में 2 की मौत 52 घायल

Sharad Chaurasia
Highlights
  • ताजिया जुलूस

Amroha Tajiya: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया जुलूस के दौरान ताजिया हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आ गया। जिससे बड़ा हादसा हो गया। हादसें मे 2 लोगो की मौत और 52 लोग बुरी तरह झुलस गए। इसके साथ देश से कई जगहों से ऐसी घटनाएं सुनने में आ रही है। वहीं बरेली में सात लोगों के झुलसने की खबर आ रही है। शनिवार को पूरे देश में मोहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस के साथ निकाली जा रही थी। शासन की तरफ से जुलूस निकालने की अनुमति नही थी। इसके अलावा ताजिया निकालने के दौरान लोगो ने जुलूस निकाल रहे थे। लोग टैक्ट्रर टॉला पर रखकर ताजियों का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस निकाल रहे लोग कई जगह पर हादस की घटनाएं सुनने को आई है।

अमरोहा में ताजिया जुलूस निकाल रहे आये करंट की चपेट में

Tazia procession in Amroha got electrocuted

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के पतेई खलासा गांव में शनिवार को ताजिया टैक्ट्रर ट्रॉली पर रखकर निकाल रहे थे। ताजिया की लंबाई बहुत अधिक थी। ट्ऱ़ॉली पर रखी ताजिया बिजली के तार के संपर्क में आने से 2 लोगो की मौत हो गई। जबकि 52 लोग बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए आनन- फानन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर घायलों को इलाज किया जा रहा है।

Read more: प्रधानमंत्री स्वनिधि बाजार योजना के तहत पंडित जी फ़ूड पॉइंट का हुआ उद्धघाटन…

हादसे की सूचना पर पहुंचे डीएम व एसपी

अमरोहा में मोहर्रम के जुलूस में निकाला जा रहा था। इस दौरान ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे धमाके के साथ ताजिए में आग लग गई। जब तक लोग भाग पाते, आग की लपटें आसमान छूने लगीं। जुलूस में हादसे की सूचना पाकर डीएम राजेश कुमार त्यागी और एसपी आदित्य लांग्हे समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में आग को बुझाकर झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक किशोर और एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। झुलसने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं।

ताजिया के ऊपर बंधा लाउडस्पीकरः

अमरोहा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि ताजिया की ऊंचाई करीब 22 फुट थी। और हाइटेंशन लाइट की लाइन करीब 35 फुट ऊंचाई पर स्थित था। ताजिया के ऊपर हिस्सें मे लोहे की राड़ में लाउडस्पीकर बांध रखा था। जिससे ताजिया अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिस कारण से यह बड़ा हादसा हो गया।

Loudspeaker tied on top of Tajiya:


बता दें कि अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि ताजिया जुलूस निकालने से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों को पहले ही ऐसे निर्देश जारी किए गए थे कि 12 फुट से अधिक ऊंचाई का ताजिया न बनाया जाए। लेकिन इसके बावजूद उन लोगो ने ताजिया करीब 20-22 फुट ऊंची बनाई थी।

बरेली में भी जुलूस के दौरान झुलसे लोग

मिली जानकारी के अनुसार बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के एनक्लेव कालोनी के पास में शनिवार देर शाम मुहर्रम का तख्त बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। टकराने ने तख्त में करंट उतर गया। करंट उतरने से सात ताजियेदार झुलस गए। सभी घायलों का इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बरेली के बारादरी इलाके के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि हरुनगला से आया तख्त जुलूस उमरिया गांव की कर्बला जा रहा था। तख्त ज्यादा ऊंचा होने से फाइक एनक्लेव कॉलोनी के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसमें सात ताजियेदार झुलस गए। एहतियात के तौर पर बरेली शहर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रात 12:00 बजे तक बंद कर दी गयी हैं

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version