संदेशखाली मामले में रेप केस दर्ज कराने वाली 2 महिलाओं ने वापस लिया केस,BJP पर लगाया बड़ा आरोप

Aanchal Singh

Sandeshkhali case: बीते काफी लंबे समय से पश्चिम बंगाल का संदेशखाली बहुत अधिक चर्चा में रहा जिसके कारण राज्य की ममता सरकार पर बीजेपी ने लगातार हमला बोला.देश में हो रहे आम चुनाव के बीच एक बार फिर संदेशखाली चर्चा में आ गया इसकी वजह यहां रेप केस दर्ज कराने वाली 3 महिलाओं में से 2 महिलाओं ने केस वापस ले लिया है.केस वापस लेने वाली महिलाओं ने मीडिया को बताया कि,उसके साथ रेप नहीं हुआ था उन्हें फर्जी रेप केस दर्ज कराने के लिए मजबूर किया था.उन्होंने इसके लिए एक श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर किया था लेकिन उसमें क्या लिखा हुआ था उन्हें ये नहीं मालूम था।

Read More: ‘2024 का चुनाव राहुल गांधी vs नरेंद्र मोदी’ तेलंगाना में बोले अमित शाह

“रेप केस वापस लेने के बाद मिल रही धमकी”

रेप केस वापस लेने वाली महिलाओं ने बताया कि,टीएमसी नेताओं के खिलाफ जब से उन्होंने फर्जी केस वापस लिया तभी से उन्हें धमकियां मिल रही हैं.इसकी शिकायत भी उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई है.महिला ने आरोप लगाया कि,भाजपा महिला मोर्चा की एक स्थानीय नेता और अन्य कुछ सदस्य उसके घर आए थे इन्हीं लोगों ने उससे एक सादे कागज पर साइन कराए थे और थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा था.महिला ने बताया साइन कराने के लिए उन्होंने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की बता कही थी इसके बाद यौन उत्पीड़न का पुलिस थाने में केस दर्ज करवाने को कहा था।

वायरल वीडियो के बाद BJP पर आरोप

वहीं संदेशखाली मामले को लेकर बीते कुछ दिनों पहले स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया जिसमें एक शख्स ने दावा किया कि,इस पूरे मामले में बीजेपी का हाथ है जिसके बाद टीएमसी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को चेतावनी दी थी कि,महिलाओं का अपमान करना बीजेपी बंद करे क्योंकि महिलाओं का आत्मसम्मान खो गया तो उसे दोबारा हासिल करना आसान नहीं होता।

सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली मामले पर पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी और अन्य के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.शिकायत में दावा किया गया है कि,स्टिंग ऑपरेशन के दौरान वायरल हुए वीडियो में एक शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि,संदेशखाली की महिलाएं जिनका यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था उन्हें सुवेंदु अधिकारी के कहने पर बलात्कार पीड़िता के रुप में पेश किया गया.वीडियो में शख्स ने खुद को भाजपा मंडल बूथ अध्यक्ष बताया था।

Read More: ‘370 पर भी तरह-तरह की बातें करते थे अब POK भी लेकर रहेंगे’ विदेश मंत्री S.Jaishankar का दावा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version