नशेबाज युवती के प्यार में फंसे 20 युवक,HIV पॉजिटिव हुए पीड़ित की पत्नियों में भी फैला वायरस

HIV से संक्रमित किशोरी ने 17 महीने में करीब 20 युवकों को AIDS की रास्ते पर पहुंचा दिया।

Shilpi Jaiswal

रामनगर : पिछले कुछ सालों से नैनीताल में HIV के केस बढ़ रहे हैं, जिसमें रामनगर में सबसे ज्यादा HIV के केस सामने आए हैं। इसी बीच उत्तराखंड के रामनगर के गुलरघट्टी इलाके का है। जहा से काफी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक HIV से संक्रमित किशोरी ने 17 महीने में करीब 20 युवकों को AIDS की रास्ते पर पहुंचा दिया। आखिर क्यों इस किशोरी ने इतने सारे लोगो को अपना शिकार बनाया क्या थी इसकी वजह?

Read More: 31 अक्टूबर 1984 का वह भयावह मंजर जिसे सोचकर आज भी दिल दहल जाता…आयरन लेडी Indira Gandhi की पुण्यतिथि आज

कैसे हुए संक्रमित

रामनगर में हुए इस चौका देने वाले मामला का खुलासा तब हुआ जब युवको को अपने स्वास्थ्य में कमजोरी और अन्य शिकायतें मिलीं। जिसके बाद उन्होंने रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में जांच कराई। जिसके बाद सभी युवक HIV संक्रमित पायेगे। आईसीटीसी (ICTC) में काउंसलर ने जब संक्रमित युवकों से पूछताछ की तो पता चला कि रामनगर के गूलरघट्टी इलाके में एक गरीब मुस्लिम परिवार की 17 वर्ष किशोरी को काफी समय से स्मैक की लत है जिसे खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं होते थे। इसी वजह से जब भी उसे पैसे की जरूरत होती थी।

Read More: Ayodhya Deepotsav 2024: दिवाली पर रामलला को पहनाए गए खास पीतांबर वस्त्र, दिवाली की खुशियों से सराबोर नजर आयी अयोध्या

तो वह युवकों को अपने पास बुलाती थी। किशोरी के संक्रमित होने की बात से अंजान युवक बार बार किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे। जब काउंसलर कि पूछताछ में सभी संक्रमित युवकों ने एक ही किशोरी का नाम लिया तो पता चला कि HIV फैलाने वाली एक ही किशोरी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, पिछले तीन से चार साल में हर साल करीब 20 केस HIV पॉजिटिव पाए जाते थे। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग भी एचआईवी पॉजिटिव आए हैं, वह कम उम्र के हैं।

पुरुष के साथ महिलाएं भी हुई शिकार

काउंसलर की पूछताछ से ये भी पता लगा कि संक्रमित युवकों में से कुछ युवक शादीशुदा भी हैं जिनकी पत्नियां भी बाद में उनसे HIV संक्रमित हो गई हैं आंकड़ों में शामिल 15 महिलाओं में ये महिलाएं भी शामिल हैं।

Read More: Delhi Pollution: दिल्ली में सर्दियों के साथ बढ़ता वायु प्रदूषण, दिवाली के दिन गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI

शहर में मचा हड़कंप

संक्रमित होने वाले लोगों में कुछ महिलाएं भी संक्रमित पाई गयी हैं। जो अपने पति के संपर्क में आने से संक्रमित हो गईं। दरअसल, जो नशेड़ी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से कुछ शादीशुदा हैं। इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस-प्रशासन भी जांच में जुट गया है। मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर में रहने वाली नाबालिक किशोरी नशे का सेवन करती है और खुलेआम शहर की किसी भी गली में इसे घूमते हुए देखा जा सकता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version