Pakistan के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाके में 21 लोगों की मौत, 30 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल

पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा (Quetta) में आज सुबह रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

Aanchal Singh
Pakistan

Pakistan Railway Station: आतंक को पनाह देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा (Quetta) में आज सुबह रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जोरदार विस्फोट उस समय हुआ जब यात्री सुबह करीब 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली जफर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म के पास इकट्ठे हुए थे विस्फोट पाकिस्तानी सेना के जवानों को निशाना बनाकर किया गया था विस्फोट के दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Read More: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बड़ा रेल हादसा! Shalimar Express के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

बलूचिस्तान के क्वेटा में जोरदार विस्फोट

बलूचिस्तान के क्वेटा में जोरदार विस्फोट

बलूचिस्तान (Balochistan) के क्वेटा (Quetta) में हुई इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है धमाके की सूचना पर बचावकर्मी और पुलिस ने वहां से लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया जिसके बाद क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायकों की टीम बुलाई गई।विस्फोट में कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है अस्पताल प्रशासन की ओर से एक बयान जारी कर यह बात कही गई है।

राष्ट्रपति ने घटना पर जताया गहरा दु:ख

राष्ट्रपति ने घटना पर जताया गहरा दु:ख

वहीं पाकिस्तान (Pakistan) के कार्यवाहक राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार बम विस्फोट हादसे की कड़ी निंदा की है उन्होंने कहा,आतंकवादी मानवता के दुश्मन थे जिन्होंने निर्दोष लोगों को अपना निशाना बनाया राष्ट्रपति ने आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने और उसके नाश के लिए हरसंभव कदम उठाने का संकल्प लेते हुए घटना पर गहरा दुख जताया है।बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस पूरी घटना पर अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री सरफराज (Sarfaraz) ने आतकंवाद के संकट को खत्म करने की बात कही है।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

बलूचिस्तान (Balochistan) के क्वेटा (Quetta) में इस जोरदार विस्फोट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि,ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ मौजूद थी लेकिन अचानक ही वहां इतना जोरदार विस्फोट हुए जिससे किसी को कुछ समझ नहीं आया और भागादौड़ी मच गई।इस घटना पर एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बयान जारी कर बताया है कि,घटना में मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं अस्पताल में अभी भी कई घायलों का इलाज जारी है।

Read More: प्रमोद महाजन की हत्या एक गहरी साजिश….Maharashtra विधानसभा चुनाव के बीच बेटी पूनम महाजन ने किया बड़ा दावा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version