Etah: 34 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने लगाया पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप

Aanchal Singh

Etah: एटा- थाना जैथरा क्षेत्र में 34 बर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर शराब पिलाकर लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एटा पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है पुलिस हत्या या आत्म हत्या की गुथ्थी सुलझाने जुट गई है।

Read More: Waqf Board Amendment Bill पेश होने की आ गई तारीख,केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू लोकसभा में पेश करेंगे बिल

मृतक के भाई ने क्या कहा ?

आपको बता दें कि जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित गांव ढकपुरा निवासी 34 बर्षीय रिंकू की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है जिस पर मृतक के भाई बृजेश ने बताया के पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही प्रदीप मेरे भाई रिंकू को कल देर शाम करीब 9:00 बजे मेरे घर से लेकर गांव के बाहर ट्यूबवेल पर गया था जहां मेरे भाई रिंकू को शराब पिलाई और शराब पिलाने के बाद लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी जिसकी सूचना आज सुबह करीब 5:00 बजे ग्रामीणों द्वारा मेरे घर वालों को मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस

इस मामले की सूचना नजदीकी थाना क्षेत्र जैथरा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर एटा पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।मृतक के भाई ने बताया कि प्रदीप,बाबूराम और कुँवरपाल ने दो बार पहले भी मेरे भाई को जान से मारने का प्रयास किया था तब बच गया।

Read More: Wayanad त्रासदी में अब तक 224 लोगों की मौत, 189 शवों की शिनाख्त की जानी बाकी

मारपीट का मामला बताया जा रहा

वही क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर का कहना है कि गांव के कुछ लोगों से मारपीट का मामला बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल परिजनों द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने के बाद प्रथम द्रष्टया पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर लेगी बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More: IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने Vinesh Phogat से की मुलाकात…हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version