City-Montessori-School-Campus-1-Gomti-Nagar

सीएमएस लखनऊ सिटी मांटेसरी स्कूल की 4 शिक्षिकाएं सम्मानित 

सीएमएस लखनऊ सिटी मांटेसरी स्कूल की 4 शिक्षिकाएं सम्मानित 

 

लखनऊ: सिटी मांटेसरी स्कूल की 4 शिक्षकों शाश्वती मुखर्जी, अंचल जेटली, सोनल रस्तोगी, एवं दिव्य मेहता शरद ने अंतरराष्ट्रीय जनरेशन ग्लोबल एजुकेटर इनाम जीतकर विश्व में देश का नाम रोशन किया।

CMS City Montessori School Kanpur Road Campus Lucknow

अंतरराष्ट्रीय संस्था जनरेशन ग्लोबल के तत्वाधान में अमेरिका, इजिप्ट, मैक्सिको, इंडोनेशिया, यूएई समेत अनेक देशों के शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच शिक्षिकाओं को शिक्षण पद्धति में उल्लेखनीय योगदान।

सिटी मॉण्टेसरी स्कूल - विकिपीडिया

एवं भावी पीढ़ी में वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने के प्रयासों के लिए इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। यह जानकारी स्कूल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने दी है।


Comment As: