4 साल पहले Sushant Singh ने दुनिया को कहा था अलविदा..डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुई बहन

Aanchal Singh

Sushant Singh Rajput: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक भावुक संदेश सोशल मीडिया पर साझा किया है. सुशांत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था, और चार साल बीतने के बावजूद उनकी मृत्यु के मामले में सीबीआई की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है. सुशांत की बहन और उनके करीबी मित्र लगातार न्याय की मांग करते आ रहे हैं. इस अवसर पर श्वेता ने अपने संदेश के माध्यम से अपने भाई को याद किया और उनके लिए न्याय की मांग को फिर से दोहराया.

Read More: Samsung ने लॉन्च किया स्मार्ट स्नीकर्स,अब जूते से कंट्रोल होगा आपका फोन

सुशांत के परिवार ने हत्या की आशंका जताई

आज से ठीक चार साल पहले, 14 जून 2020 को, हिंदी सिनेमा के प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की लाश उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मिली थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या करार दिया गया था, लेकिन सुशांत के परिवार ने हत्या की आशंका जताई थी. इस मामले की जांच पिछले चार सालों से सीबीआई कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. सुशांत के प्रशंसक और उनके परिवार के लोग लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं.अभिनेता की डेथ एनिवर्सरी पर उनके अच्छे दोस्त महेश शेट्टी और बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक बार फिर से न्याय की मांग की है.

अभिनेता के लिए न्याय की मांग

एक्टर महेश शेट्टी ने सुशांत सिंह संग पॉपुलर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में काम किया था. तब से दोनों काफी अच्छे दोस्त थे. अभिनेता की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर उनके दोस्त महेश ने उन्हें याद किया है. महेश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “आखिर कब तक? एक और साल बीत गया. लोग कहते हैं कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा. लेकिन सवाल परेशान करता है. इसे और भी मुश्किल बना रहा है. मैं इंतज़ार कर रहा. कानून में विश्वास बनाए रखता हूँ लेकिन मैं यह जानना डिजर्व करता हूँ. हम जानना डिजर्व करते हैं.” इसके नोट के साथ महेश ने ‘जस्टिस फॉर सुशांत’ का हैशटैग भी लगाया है.

Read More: चंदू चैम्पियन के प्रीमियर में पहुंची Vidya Balan,ट्रांसफॉर्मेशन ने खींचा सबका ध्यान

बहन ने साझा किया वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अभिनेता के एक प्यारे थ्रोबैक वीडियो को साझा किया है. जिसमें उन्हें अपनी बहनों के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने दूसरा वीडियो, सुशांत के प्रेयर मीट का साझा किया है. इसे साझा करते हुए श्वेता ने एक भावुक नोट भी लिखा है. श्वेता ने लिखा. “भाई. तुम्हें हमें छोड़े हुए 4 साल हो गये हैं और हमें अभी तक नहीं पता है कि 14 जून 2020 को आख़िर क्या हुआ था?”

मैं अपना धैर्य खो रहा हूं-श्वेता सिंह

श्वेता ने अपना दुःख व्यक्त करते हुए आगे लिखा, “आपकी मौत अभी भी एक रहस्य बनी हुई है. मैं बेसहाय महसूस करती हूं और मैंने सच्चाई जानने के लिए अधिकारियों से अनगिनत बार गुहार लगाई है. मैं अपना धैर्य खो रहा हूँ और मन करता है कि त्याग दूं, लेकिन आज एक आखिरी बार मैं उन सबसे पूछना चाहती हूँ जो इस मामले में मदद कर सकते हैं कि वे अपने दिल पर हाथ रखें और ख़ुद से पूछें कि क्या हमें यह जानने का हक़ नहीं कि आख़िर हमारे भाई के साथ क्या हुआ?”

Read More: Jharkhand News: बेकाबू ट्रक ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर, 5 पांच लोगों की मौत

भावुक हुई सुशांत की बहन

श्वेता सिंह यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे लिखा, “यह पॉलिटिकल एजेंडा क्यों बन गया? यह इतना सीधा क्यों नहीं बताया जा सकता कि उस दिन क्या मिला था और क्या माना जाता है कि क्या हुआ था? प्लीज मैं आपसे निवेदन कर रही और गुहार लगा रही हूँ कि हमें आगे बढ़ने में मदद कीजिए. हमें वह क्लोजर दें जिसके हम हकदार हैं.”

Varanasi : सीएम योगी का आज से दो दिन का वाराणसी दौरा,पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे ||
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version