5.60 करोड़ कैश,3 किलो सोना,103 किलो चांदी Karnataka में पुलिस को रेड में मिला खजाना

Mona Jha

Raid in Karnataka:देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जहां राजनीतिक दल अब प्रचार-प्रसार में तेजी दिखा रहे हैं तो वहीं चुनाव आयोग और पुलिस की टीमें भी आचार संहिता के तहत अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.कर्नाटक के बेल्लारी में छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कैश और सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं.पुलिस ने एक ज्वेलर के यहां छापा मारकर साढ़े 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश,3 किलो सोना और 103 किलो चांदी की ज्वेलरी बरामद की है.पुलिस ने ज्वेलर को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Read More:शोएब मलिक ही नवल सईद को फ्लर्टी मैसेज करते हैं?,जानें क्या है सच..

छापेमारी में भारी मात्रा में कैश बरामद

पुलिस के मुताबिक बेल्लारी में ज्वेलरी शॉप के मालिक नरेश के घर से भारी मात्रा में नकद और आभूषण बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये से ज्यादा है.पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया गया है,पुलिस को इस मामले में हवाला लिंक का संदेह है.पुलिस की ओर से धारा 98 के तहत केस दर्ज किया गया है. और आगे की पूछताछ के लिए मामले को आयकर विभाग के पास भेजा जाएगा।

Read More:केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का सामूहिक उपवास..

घर से 3 किलो सोना बरामद

जानकारी के अनुसार आरोपी नरेश आभूषण की दुकान का मालिक है उसके घर से पुलिस को छापेमारी के दौरान करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज्यादा नकद,3 किलो सोना,100 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण और 68 चांदी के बिस्किट बरामद किए हैं जिसकी कुल कीमत 7 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है.पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है जिसके बाद पुलिस का कहना है कि,मामले में जो भी सामने आएगा उसे आयकर विभाग को सौंप दिया जाएगा इसके बाद आगे की जांच आयकर विभाग करेगा।

Read More:Mukhtar Ansari की मौत पर शोक जताने गाजीपुर पहुंचे Akhilesh Yadav

खुफिया सूचना के आधार पर की छापेमारी

आपको बता दें कि,पुलिस को खुफिया सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि,ब्रुसुपेट पुलिस थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स के घर पर बड़ी मात्रा में कैश और आभूषण रखे गए हैं जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ज्वेलरी शॉप के मालिक नरेश के घर पर छापेमारी की.इस दौरान पुलिस को उसके घर से बड़ी मात्रा में कैश और सोने-चांदी के गहने बरामद हुए हैं।लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से सख्ती की जा रही है.अलग-अलग राज्यों की पुलिस भी इस समय पूरे एक्शन मोड में है.आचार संहिता लागू होने के बाद कई राज्यो में पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version