Suart में बारिश के दौरान भरभरा कर गिरी 6 मंजिला इमारत, 15 लोग घायल, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Akanksha Dikshit
building collapsed

Surat News: गुजरात के सूरत (Surat) शहर में बारिश के बीच एक जघन्य हादसा सामने आया है, जब सचिन पाली इलाके में एक 6 मंजिला इमारत गिर गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सूरत के सचिन पाली गांव में हुआ है। इस हादसे में कुल 15 लोग घायल हो गए हैं।जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के मलबे में और भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।बारिश के दौरान सचिन पाली इलाके में स्थित इस इमारत का ढहना देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। इमारत में रहने वाले लोगों में से कई लोग मलबे में दब गए थे, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Read more: Lucknow Airport ने किया बड़ा बदलाव, इंटेलिजेंट क्लीनिंग रोबोट की हुई तैनाती

हादसे के मुख्य कारण

हादसे के पीछे भारी बारिश का होना बताया जा रहा है, जिससे इमारत की हालत और भी खराब हो गई। इस इमारत का निरीक्षण करने पर पता चला कि,बिल्डिंग काफी जर्जर थी और स्लम बोर्ड की थी। इसके बावजूद भी लोग यहां रह रहे थे। ये एक पुरानी इमारत थी और जर्जर हो गई थी जो अचानक भरभराकर गिर गई. इस 5 मंजिला इमारत में 35 कमरे थे।हादसे के बाद ये भी पता चला है कि,इस बिल्डिंग में 5 से 7 परिवार अपनी जान जोखिम में डालकर रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक इस पूरी बिल्डिंग की मालिक एक विदेशी महिला है।उसकी जगह पर कोई और व्यक्ति यहां कमरें किराए पर देता था।

Read more: Lucknow: 18 वर्ष से कम आयु वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर!, वाहन चलाने पर लगेगा भारी जुर्माना

राहत एवं बचाव कार्य जारी

इस हादसे के बाद गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने तत्काल राहत कार्य की घोषणा की है। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए काम में जुट गई हैं। इमारत के गिरने से पहले लोग अपनी सुरक्षा की देखरेख करते हुए जीवन जी रहे थे, लेकिन हादसे के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। रेस्क्यू कार्य में शामिल लोगों में से कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इस दुर्घटना से प्रभावित क्षेत्र में अब तक राहत कार्य और बचाव कार्य जारी है जिसे तेजी से निपटाया जा रहा है।हादसे के बाद अधिकारियों ने इसकी जांच करने का आदेश दिया है ताकि हादसे के पीछे असली कारणों का जल्द से जल्द पता लग सके।

Read more: kashmir Kulgam में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version