विवादों से घिरी 72 हूरें को मिला A सर्टिफिकेट

Laxmi Mishra
72 HOORAIN Official Trailer

INPUT-MUSKAN
मुंबई: फिल्म 72 हूरें..जबसे अनाउंस हुई है तब से विवादों में घिरी हुई नज़र आ रही. द केरल स्टोरी, आदिपुरुष के बाद अब 72 हूरें ट्रोलर्स के निशाने पर है. दरअसल, इस फिल्म के ट्रेलर में आतंकवाद की काली सच्चाई को दिखाया गया है. जिसमें ये दिखाया गया है कि किस तरह आतंकवाद के रास्ते पर लोगों को लेकर जाने के लिए जिहाद का सहारा लेकर उनका ब्रेनवाश किया जाता है. इसके बाद उन्हें मासूम लोगों की जान लेने पर मजबूर करते हैं. आतंकवादियों का मानना है कि जो इंसान अपनी जान कुर्बान करके लोगों की जिंदगी तबाह करता है, खुदा उन्हें जन्नत में पनाह देता है.

वहीं अब इस फिल्म पर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मौलाना तौकीर रजा ने फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है. तौकीर रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री ’72 हूरें’ और ‘कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों का प्रचार कर रहे हैं, मुस्लिम नफरत की बुनियाद पर उन्होंने अपने पद की गरिमा को कितना धूमिल कर दिया है. मौलाना तौकीर रज़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, हमारे यहां मुसलमानों में कोई भेदभाव नहीं है.

हर बिरादरी का मुसलमान मस्जिद में जाकर नमाज अदा करता है. हर मुसलमान को बराबरी का हक़ है, हर बिरादरी का मुसलमान इमाम हो सकता है. मौलाना ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि यहां राष्ट्रपति को मंदिर के गर्भ गृह में जाने की इजाजत नहीं मिली, उनके साथ ऐसा सौतेला व्यवहार आपका समाज करता है, आपका कानून और आपका हिंदुत्व करता है.

Read More: संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही की जाये: मुख्य विकास अधिकारी

पीएम मोदी पर साधा निशाना

मौलाना ने कहा कि आज भी देश में दलितों पर अत्याचार होता है. हम तो कहते हैं हमें समान नागरिक मानो, यूसीसी से हमें कोई खास दिक्कत नहीं है. वहीं उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि, कैलाश मानसरोवर हिंदुस्तान का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन अब उस पर चीन का नाजायज कब्जा है. भारत को उसे भी खाली कराना चाहिए.

फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट

संजय पूरण सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला. यह डिजिटली रिलीज किया गया था. कहा जा रहा था कि सेंसर बोर्ड के आखिरी मिनट पर दख्लअंदाजी करने के चलते यह कदम उठाया गया. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपने बयान में कहा था कि सेंसर बोर्ड ने उनसे फिल्म में कई कट्स लगाने और फिल्म में कुछ चीजें बदलने को कहा है.

जैसे किस सीन को हटाने और कुछ डायलॉग्स में बदलाव करने की मांग की गई है. इसके बाद उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट मिलेगा. पर अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिल चुका है. यह खुलासा खुद CBFC (सेंट्रेल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने किया है.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version