Mokama Murder Case: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में हुई दुलारचंद यादव की हत्या के बाद राज्य का सियासी माहौल काफी गरमाया हुआ है।हत्या के आरोप में पुलिस ने शनिवार देर रात जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि,मोकामा की घटना एक गंभीर घटना है।हमने इसे काफी गंभीरता से लिया है,अभी स्थिति बहुत सामान्य है।जो भी असामाजिक तत्व वारदात में शामिल हैं उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।इस दौरान करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Read More: http://Bihar Election: मुजफ्फरपुर चुनावी जनसभा में गरजे अमित शाह, महागठबंधन पर जमकर कसा तंज
मोकामा केस में 80 लोगों की गिरफ्तारी

पटना डीएम ने कहा कि,मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना को जिला प्रशासन और पुलिस ने बहुत गंभीरता से लिया है।आदर्श आचार संहिता पूरी चुनाव प्रक्रिया का एक मजबूत स्तंभ है।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार,हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।अगर कोई असामाजिक तत्व कानून या आदर्श आचार संहिता के खिलाफ जाने की कोशिश करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
DM के आदेश पर हथियारों को जमा करने के निर्देश
डीएम ने बताया,हमने चुनाव के दौरान 100% हथियार जमा करने के निर्देश दिए हैं।सभी वैध हथियार जल्द ही जमा कर दिए जाएंगे।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक चेकिंग प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए गए हैं।CAPF भी जांच करेगी।पटना से सबसे ज्यादा हथियार जब्त किए गए हैं पर्याप्त CAPF जवानों को तैनात किया गया है।अवैध हथियारों को जब्त करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
BJP अध्यक्ष ने कहा,’बिहार में कानून का राज’

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मोकामा हत्याकांड पर कहा, “बिहार में कानून का राज है और पुलिस को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है।कानून अपना काम कर रहा है,उसके बाद अदालत है और मामला अदालत में भी जाएगा।अदालत इन सब पर बारीकी से नजर रखती है और फिर उचित निर्णय लेती है।
दिलीप जायसवाल का कानून व्यवस्था पर भरोसा
इससे पहले दिलीप जायसवाल ने मोकामा हत्याकांड पर कहा था,बिहार में कानून का राज है, अपराधी कोई भी हो उसे कानून के राज में सजा मिलती है, जांच रिपोर्ट आने पर ही इस पर विस्तार से कुछ कहा जा सकता है लेकिन पूरा प्रशासन घटना पर नजर रखे हुए है और अपराधियों पर मुस्तैदी से कार्रवाई कर रहा है।
