8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में ASO की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी? जानें बदलाव की पूरी प्रक्रिया…

Neha Mishra
8th Pay Commission
8th Pay Commission

8th Pay Commission: सरकारी नौकरी के कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन एक उम्मीद की तरह है। लाखों लोगों के अंदर इस बात को लेकर उत्साह है कि आखिर इनकी सैलरी में कितना इजाफा होने वाला है। IAS और IPS ऑफिसर की तन्ख्वाह में बढोतरी होगी। साथ ही अब सवाल ये है कि, लेवल-6 (ग्रेड पे 4200) वाले कर्मचारी, जैसे कि असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) की सैलरी में कितना बदलाव हो सकता है।

बताते चलें कि, अभी इनकी सैलरी की बात करें तो ये 35,400 रुपए हर महीने है। लेकिन अब 8वें वेतन की तारीख भी जल्दी ही आ रही है। इसके साथ ही लोगों में ये भी सवाल आ रहा है कि अब सैलरी कितनी होगी।

Read more: MBA Degree In USA: विदेश से करना है MBA? अमेरिका की इन यूनिवर्सिटी में कम खर्च में पूरी होगी पढ़ाई

जानें क्या होता है फिटमेंट फैक्टर…

जानें क्या होता है फिटमेंट फैक्टर...

आपको बता दें कि, फिटमेंट फैक्टर वो फैक्टर होता है जो कि गुणांक तय करने के लिए तब इस्तेमाल किया जाता है, जब किसी वेतन को पुराने से नए में बदला जाता है। 7वें वेतन आयोग में यह 2.57 था, साथ ही 8वें वेतन आयोग में ये करीब 1.92 हो सकती है। इसका मतलब ये है कि अगर कर्मचारी की पहले ही सैलरी को 1.92 से गुणा कर दिया जाए तो ये नया निकल कर आता है। इसी के चलते अगर 35,400 रुपए सैलरी को 1.92 से गुणा कर दिया जाए तो ये करीब 67,968 निकल कर आएगा।

Read more: MBA Degree In USA: विदेश से करना है MBA? अमेरिका की इन यूनिवर्सिटी में कम खर्च में पूरी होगी पढ़ाई

बेसिक के साथ और भी अन्य बदलाव…

वहीं दूसरी तरफ बेसिक सैलरी के साथ-साथ भत्तों में भी बदलाव देखने को मिला है। यानी की इसमें सबसे बड़ा पार्ट हाउस रेंट अलाउंस (HRA) का होगा जो कि, ऐसे कर्मचारी जो कि दिल्ली, मुंबई समेत कई बड़े शहरो में तैनात कर्मचारियों के लिए 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। जिसमें 68 हजार रुपए की सैलरी वालों की बेसिक सैलरी HRA करीब 20,400 रुपये हो सकती है। इसके साथ ही कर्मचारियों को ट्रैवल अलाउंस (TA) का भी मुनाफा मिलता है जो कि 3600 हर महीने मिल सकता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version