मूंग दाल का हलवा बनाने की रेसिपी जानिए

मूंग दाल को धोकर 3-4 घंटे या रातभर पानी में भिगो दें

भीगी हुई दाल को मिक्सर में हल्का दरदरा पीस लें

भारी तले की कड़ाही में 1/2 कप देसी घी गरम करके दाल डालकर मध्यम आंच पर भूनें

दाल को सुनहरा पीला और खुशबू आने तक 15-25 मिनट भूनें

मावा/खोया हल्का भूनकर दाल में मिलाएं और दूध धीरे-धीरे डालें

भीगे हुए केसर के धागे और इलायची पाउडर डालकर लगातार चलाएं

चीनी डालें और हलवा गाढ़ा होने तक पकाएं, कटे मेवे मिलाएं

परोसने से पहले 1 छोटा चम्मच घी डालें और गरमागरम सर्व करें

रोजाना अखरोट खाने के फायदे जानिए