बजट के बाद इनके किरायों ने बढ़ाई सिरदर्दी
बजट के बाद इनके किरायों ने बढ़ाई सिरदर्दी
Uttar pradesh: आज राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने सोमवार से अपनी बसों का किराया बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि राज्य सड़क परिवहन निगम ने रोडवेज बसों का 2 वर्षों बाद प्रति किलोमीटर यात्री किराए में 25 पैसे की वृद्धि कर दी है। इसके साथ ही ऑटो व टेम्पो के किराए में बढ़ोतरी की गई है। जिसमें रात्रि 12 बजे से बढ़ा हुआ किराया वसूल किया जाएगा। वहीं परिवहन आयुक्त एल. वेंकटेश्वर लू ने राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर सोमवार को इस संबंध में नई अधिसूचना जारी की हैं। जिसमें साधारण बसों का अधिकतम किराया 1.30 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर तय किया गया है। यह अधिसूचना पहली जनवरी 2020 को जारी हुई अधिसूचना का स्थान लेगी, जिसमें 1.05 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किराया तय किया गया था। इसी के साथ आपको बता दें कि रोडवेज बस से 100 किलोमीटर की यात्रा पर 25 रुपये ज्यादा किराया देना होगा। इस बढ़ोतरी से रोडवेज को हर माह 2.5 करोड़ रुपये ज्यादा राजस्व मिलने का अनुमान है। इसके साथ ही आपको बता दें कि आज से ही ऑटो रिक्शा, टेंपो समेत मोटर टैक्सियों का भी किराया बढ़ाया गया है। जिसमें डीजल टेंपो का किराया 11.59 रुपया और पेट्रोल टेंपो का किराया 10.20 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है। साथ ही सीएनजी टेंपो का किराया 10.58 रुपये तय किया गया है और डीजल टैक्सी का किराया 15.20 रुपये, सीएनजी टैक्सी का किराया 14.67 रुपये और पेट्रोल टेक्सी का किराया 13.95 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है।