सीमैप लखनऊ और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार के बीच समझौता
सीमैप लखनऊ और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार के बीच समझौता
लखनऊ: सीमैप लखनऊ और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर लखनऊ केंद्रीय औषधीय एवं सुगंधित पौधा संस्थान सीमैप में औषधीय एवं सुगंधित पौधों में हो रहे नित नए शोध एवं विकास कार्यों से किसानों को तो लाभ हो ही रहा है। इसके साथ-साथ इस क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को भी अपने करियर को संवारने कौशल भी मिल रहा है सीमैप द्वारा महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता पद पर डॉ प्रमोद कुमार द्विवेदी निदेशक सीमैप एवं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार के कुलपति प्रोफेसर आनंद प्रकाश ने हस्ताक्षर किए।