संसद के साथ-साथ देश में छाई मोदी की सदरी...
संसद के साथ-साथ देश में छाई मोदी की सदरी...
नई दिल्ली: संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने जब एंट्री की तो सभी की नजरें उनकी जैकेट पर टिक गई। ये नीले रंग की जैकेट है भी बेहद खास, क्योंकि ये कपड़े से बनी हुई नहीं है। बल्कि जिन बोतलों को हम यूज करके फेंक देते उन बॉटल्स से बनी है। यानी इस जैकेट को प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर बनाया गया है। नीले रंग की ये जैकेट 6 फरवरी को इंडिया एनर्जी वीक में इंडियन ऑयल कारपोरेशन की तरफ से पीएम मोदी को भेंट की गई थी। ग्रीन हाइड्रोजन मिशन... अडानी विवाद पर संसद में मचे संग्राम के बीच बुधवार दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे। इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर भी पलटवार कर सकते हैं। कैसे बनी ये जैकेट? मोदी वर्सेज खड़गे हो गया मामला... ग्रीन टेक्नोलॉजी पर आधारित है कपड़ा... बीजेपी प्रवक्ता ने उठाया ये सवाल... खड़गे के मफलर पर क्यों सवाल? Taste apna apna , Sandesh Apna Apna
संसद में इन दिनों बजट सत्र चल रह है जो काफी हंगामेदार है। सरकार और विपक्ष के बीच कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर जमकर तकरार हो रही है। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।
हाल ही में केंद्र सरकार ने 19,700 करोड़ रुपये के खर्च के साथ राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन शुरू किया है, जो अर्थव्यवस्था को कम कार्बन तीव्रता में बदलने की सुविधा प्रदान करेगा। इसके साथ ही जीवाश्म ईंधन के आयात पर निर्भरता कम करेगा और देश को इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और बाजार का नेतृत्व करने का मौका देगा।
प्रधानमंत्री की इस जैकेट को तमिलनाडु के करूर की कंपनी श्रीरेंगा पॉलिमर्स द्वारा तैयार किया गया है। कंपनी ने इंडियन ऑयल को PET बॉटल से बने 9 अलग-अलग रंग के कपड़े भेजे थे, जिसमें से प्रधानमंत्री के लिए नीले रंग को चुना गया। इसके बाद इसे गुजरात में प्रधानमंत्री के टेलर के पास भेजा गया, जिन्होंने इस जैकेट को तैयार किया।
बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक तस्वीर में पीएम मोदी प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर बनाए गए खास जैकेट को पहने नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में खड़गे मफलर लगाए नजर आ रहे हैं, जिसमें मफलर की कीमत 56,332 रुपये बताई गई है।
मतलब ये कि प्लास्टिक से बना कपड़ा पूरी तरह से ग्रीन टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। इन बोतलों को रिहायशी इलाकों और समुद्र से कलेक्ट किया जाता है। टी-शर्ट और शॉर्ट्स बनाने में पांच से 6 बोतल का इस्तेमाल होता है। शर्ट बनाने में 10 और पेंट बनाने में 20 बोतल का इस्तेमाल होता है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि पीएम मोदी जो जैकेट पहनकर संसद भवन पहुंचे, वो ग्रीन, एकोफ्रेंडली संदेश दे रहा है। इस जैकेट को बनाने के लिए प्लास्टिक बोतल को रिसायकल किया गया है। इस जैकेट को इंडिया एनर्जी वीक में उन्हें इंडियन आयल द्वारा गिफ्ट दिया गया था।
PM @narendramodi sports a blue jacket made from recycled bottles sending a green message of fighting climate change …
Kharge ji wears expensive LV scarf & talks about poverty!
Burberry-LV poverty experts! https://t.co/cjnqESMaC5 pic.twitter.com/dEQkPEnOSu
इसके बाद शहजाद पूनावाला कांग्रेस नेता मल्ल्लिकर्जुन खड़गे के स्कार्फ का जिक्र किया, जिसे करीब 56 हजार का बताया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे इसमें कोई दिक्कत नहीं है। वो बड़ी बड़ी कंपनियों के जैकेट पहने और गरीबी की बात करें, ये उनकी मानसिकता है, उनका संदेश है लेकिन पीएम मोदी ने इकोफ्रेंडली संदेश जरूर दिया, जैसा कि वो हमेशा देते आये हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में दोपहर को जवाब देंगे इस दौरान पीएम वही जैकेट पहन कर संसद पहुंचेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के इस भाषण का इंतजार देश के सभी नागरिकों सहित विपक्ष को भी है। इसके पहले प्रधानमंत्री जब इस जैकेट को पहन कर संसद में पहुंचे थे तब से इस जैकेट की चर्चा चारों ओर हो रही है।