nhj

इन अहम मुद्दों के साथ पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी साधा निशाना...

इन अहम मुद्दों के साथ पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी साधा निशाना...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस बीच सबसे जयादा जो चर्चा में रहा वह प्रधानमंत्री का महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सेनेटरी पैड का मुद्दा रहा। जिस पर पीएम मोदी ने खुलकर अपनी बात रखी।

PM Modi Speech In Lok Sabha Ten Points ED Rahul Gandhi Gautam Adani 2G Scam  Commonwealth Scam RBI Election Commission | ED ने एक मंच पर ला दिया', विपक्ष  पर पीएम मोदी

Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। उच्च सदन में पीएम का यह संबोधन दिन के करीब दो बजे होगा। बुधवार को पीएम ने लोकसभा में जवाब दिया। अपने जवाब में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि उनके पास करोड़ों भारतीयों का 'सुरक्षा कवच' है जिसे विपक्ष के झूठे आरोप भेद नहीं सकते। साथ ही उन्होंने 2014 के बाद देश की तरक्की एवं उपलब्धियां गिनाईं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया भारत को एक अवसर के रूप में देख रही है और 2030 का दशक भारत का होने जा रहा है।

मोदी और राहुल के भाषण में क्या है फर्क? 

OPINION: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत संबंध और छवि से देश को मिल  रहा है फायदा, दुनियाभर में भारत की साख बढ़ी - opinion the country is  benefiting from the ...
बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने 88 मिनट लंबा भाषण दिया। इस दौरान मोदी ने सबसे ज्यादा जो शब्द बोला, वो था '140 करोड़ भारतीय', इसके बाद उन्होंने सरकार की योजनाओं का जिक्र किया। पीएम मोदी ने पिछले 9 वर्षों की अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और 88 मिनट के इस भाषण में सिर्फ 6 मिनट ऐसे थे, जब उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस पार्टी और विपक्षी नेताओं पर तंज कसा। इसके अलावा पीएम मोदी ने गौतम अडानी या राहुल गांधी का एक बार भी जिक्र तक नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष ने पिछले 9 वर्षों में उन पर सिर्फ आरोप लगाए हैं, लेकिन उनकी कभी आलोचना नहीं की और जिस दिन विपक्ष सही मायनों में उनकी आलोचना करेगा, वो इसका जवाब जरूर देंगे।

आत्मविश्वास में दिखे पीएम मोदी...

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर Parliament में PM मोदी देंगे जवाब - Republic Bharat
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले पूरे आत्मविश्वास में दिखे प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के आरोपों को सिरे खारिज करते हुए कहा कि मनगढ़ंत और झूठे आरोपों के सहारे उन्हें मात देने की विपक्ष की कोशिश कभी सफल नहीं होगी। उन्होंने अखबार की सुर्खियों और टीवी पर चमकते चेहरे से हासिल नहीं किया है। 

UPA सरकार पर पीएम ने बोला हमला...

PM Modi Speech: पौने दो घंटे के भाषण में PM मोदी ने कांग्रेस को जमकर धोया,  करप्शन से लेकर कश्मीर तक पर घेरा - Gau Bharat Bharati
अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व की UPA सरकार पर भी हमलावर रहे। पीएम ने 2004 से 2014 के बीच के समय का जिक्र करते हुए कहा कि तब देश में भ्रष्टाचार हुआ, आतंकवाद था। 2014 से 2023 के बीच केंद्र सरकार ने लोगों को काम करके दिखाया और यही विपक्ष को बर्दाश्त नहीं होता है।

नाम लिए बगैर राहुल पर कसा तंज...

इस स्पीच से सच्चाई दिखती है...', PM मोदी के भाषण पर राहुल गांधी ने क्यों  दिया ऐसा बयान - PM modi did not answer my direct questions Rahul Gandhi  said after coming
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा, कि जो अहंकार में डूबे रहते हैं, उनको लगता है कि मोदी को गाली देकर ही हमारा रास्ता निकलेगा और गलत आरोप लगा कर ही आगे बढ़ पाएंगे। प्रधानमंत्री के जवाब के दौरान सदन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। कांग्रेस का नाम लिये बिना उसके घटते जनाधार पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध कवि दुष्यंत की पंक्तियां पढ़ीं, ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं।

तय करो कि भारत कमजोर हुआ है या मजबूत: पीएम मोदी

राहुल के 51 मिनट Vs पीएम मोदी के 88 मिनट, किसके भाषण में कौन से मुद्दे रहे  हावी? - Rahul gandhis 51 minute Vs PM Modis 88 minutes who overpowered whom  in
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लोग बिना सिर-पैर की बातें करने के आदी हैं। इस कारण उन्हें ये याद नहीं रहता कि वे खुद कितने विरोधाभासी हो जाते हैं। वे आत्मचिंतन कर खुद के विरोधाभास को भी तो ठीक करें। वे 2014 के बाद से लगातार कर रहे हैं कि भारत कितना कमजोर हो रहा है। अब कह रहे हैं कि भारत इतना मजबूत हो गया है कि दूसरे देशों को धमकाकर फैसला करवा रहा है। अरे पहले यह तो तय करो भाई कि भारत कमजोर हुआ है या मजबूत हुआ है। कोई भी जीवंत संगठन या व्यवस्था होती है, जो जमीन से जुड़ी होती है तो देश उसका चिंतन करता है, उससे सीखने की कोशिश करता है, अपनी राह भी बदलता रहता है। जो अहंकार में डूबे रहते हैं, जो यह सोचते हैं कि सारा ज्ञान हम ही को है, उन्हें लगता है कि मोदी को गाली देकर हमारा रास्ता निकलेगा। 

पीएम के साथ भारतीय का प्यार...

PM Narendra Modi Interview Live Updates UP Punjab Uttarakhand Goa Manipur  Assembly election 2022 | PM Modi Interview: पीएम मोदी ने अखिलेश पर साधा  निशाना, अजय मिश्र टेनी, जवाहर लाल नेहरू और
पीएम ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि आपकी गालियों, आपके आरोपों को मोदी तक पहुंचने के लिए इन कोटि-कोटि भारतीयों से होकर गुजरना पड़ेगा, जिनको दशकों तक मुसीबतों में जिंदगी जीने के लिए मजबूर किया। 'प्रधानमंत्री के भाषण के बीच ही कांग्रेस ने एक बाहर वाकऑउट किया और थोड़ी ही देर में जब राहुल गांधी गांधी सदन पहुंचे तो कांग्रेस सदस्य फिर से आ गए, लेकिन इस बीच कांग्रेस सदस्य शशि थरूर लगातार बैठे रहे।


Comment As: