अमृतपाल ने खुलेआम पुलिस को दी खुली चेतावनी...
अमृतपाल ने खुलेआम पुलिस को दी खुली चेतावनी...
पंजाब : अमृतपाल सिंह लगातार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है, लेकिन इसी बीच अमृतपाल सिंह ने एक ऑनलाइन के माध्यम से वीडियो जारी किया है। जिसमें अमृतपाल सिंह ने इस वीडियों के जरिए फिर से लोगों को भड़काने का प्रयास किया है। अमृतपाल सिंह लोगों से कह रहा है कि कमर कस के तैयार रहो। हमें आगे भी लड़ना है। वो बार बार पुलिस को चुनौती दे रहा है। आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह ने एक रिकॉर्डेड वीडियो में पंजाबी में अपनी बात कह रहा है। ये वीडियो तब सामने आया है जब पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए देश और दुनिया में तलाश कर रही है। अमृतपाल के पीछे-पीछे दौड़ रही है। अमृतपाल ने कहा कि लोग अब कमर कस लें अगर अभी भी आप नहीं जागे तो फिर कभी नहीं जाग पाएगें। साथ ही वो पुलिस को एक बार फिर से चुनौती दे रहा है। उसने ये भी कहा है कि मेरा बाल भी बांका कोई नहीं कर सकता है। इस तरह एक बार फिर उसने पुलिस को खुली चुनौती दी है। आपको बता दें कि खालिस्तानी अमृतपाल पिछले 11 दिन से फरार चल रहा है। पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है। लेकिन अभी तक उसे कोई सफलता नहीं मिल पाई है। अमृतपाल लगातार पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो रहा है। अमृतपाल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। कभी वह हरियाणा में नजर आता है, तो कभी दिल्ली में तो कभी यूपी के रास्ते वह पंजाब पहुंच जाता है। पंजाब के होशियार पुर में पुलिस के नाके पर गाड़ी से कूद कर खेत में भागकर फरार होने में कामयाब हो गया है। पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। फिलहाल अमृतपाल ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने भारत और विदेशों में सिख समुदाय के लोगों से अन्याय के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया है। अमृतपाल ने कहा कि उसके साथियो को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर एनएसए लगा दिया गया है। वीडियो में फरार अमृतपाल यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सिखों को एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होना है। बताते चले कि अमृतपाल ने अपना एक रिकॉर्डेड वीडियो पंजाबी में जारी किया है। इस वीडियो में अमृतपाल एक बार फिर से लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। फरार अमृतपाल पुलिस और सिस्टम को खुली चुनौती देते हुए कह रहा है कि अब वक्त आ गया है, लोग अब कमर कस लें। अगर आप नहीं जागे... अमृतपाल वीडियों में कहता है कि सरकार ने जिस तरह से लोगों के बीच डर पैदा किया है, उसके बाद से सिख इस सरबत खालसा में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। इस बार की बैसाखी ऐतिहासिक होनी चाहिए।