हरियाणा के मंत्री पर महिला कोच का एक और खुलासा...
हरियाणा के मंत्री पर महिला कोच का एक और खुलासा...
जूनियर महिला कोच ने एक बार फिर पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर केस वापस लेने की धमकी देने के आरोप लगाए है। कोच का कहना है, कि केस से पीछे हटने के लिए अब भी उनके पास फोन करवाए जा रहे है। Haryana: छेड़छाड़ मामले में आरोपी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को लेकर शिकायतकर्ता जूनियर महिला कोच ने एक और आरोप लगाया है। कोच का कहना है कि गृहमंत्री अनिल विज से मिलने से पहले मंत्री संदीप सिंह ने उसे मनाने की कोशिश की थी और फोन कर कहा था कि तुम जो चाहती हो, मैं वही करूंगा, बस तुम केस वापस ले लो। पूर्व खेल मंत्री ने दी थी धमकी... मंत्री ने कहा- कीमत तो देनी पड़ेगी... सिफारिश के लिए आ रहे फोन... इस केस में अब तक क्या-क्या हुआ... - हरियाणा की जूनियर महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए।
हालांकि, मंत्री संदीप सिंह शुरू से ही महिला के आरोपों को नकारते रहे हैं। महिला कोच ने चंडीगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। कोच ने कहा कि एक माह से अधिक समय होने के बावजूद न एसआईटी ने रिपोर्ट सौंपी और न ही केस से संबंधित उसको कोई जानकारी दी जा रही है।
जूनियर महिला कोच ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने मंत्री संदीप सिंह की बात नहीं मानी तो तुमने जो नुकसान किया है, उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस पर महिला कोच ने जवाब देते हुए कहा था कि तुम सब कुछ खरीद सकते हो, लेकिन मुझे नहीं। हर इंसान एक जैसा नहीं होता, उसे पैसे का लालच नहीं है, उसे सिर्फ उतना ही हजम होगा जितना उसने हाथ-पैर तुड़वाकर मेहनत की है। महिला कोच ने कहा कि वो खून-पसीना एक करके यहां तक पहुंची है। वो मेहनत को जाया नहीं जाने देंगी।
जूनियर महिला कोच का कहना है कि अनिल विज से मिलने से पहले मंत्री ने कहा था कि तुमने जो नुकसान किया है, उसकी कीमत तो देनी पड़ेगी। कोच ने संदीप सिंह से कहा कि तुम सब कुछ खरीद सकते हो, लेकिन मुझे नहीं। हर आदमी एक जैसा नहीं होता। मुझे पैसे नहीं चाहिए। मुझे उतना ही हजम होगा जितने मैंने हाथ पैर तुड़वाए हैं, जितनी मैंने मेहनत की है।
जूनियर महिला कोच का कहना है कि अभी भी मंत्री की सिफारिश में मुझे फोन आ रहे हैं। अभी भी छोटी-मोटी कोशिशें चल रही हैं। पटियाला के कुछ लोगों ने मुझे 3 दिन पहले मेरे इंडियन टीम के साथी ने फोन करके कहा कि देखो मंत्री ने मामला दबा दिया है। कुछ नहीं होगा अब इसमें। सीएम खुद मंत्री को बचा रहे हैं। देख ले बाकी, पीछे हट जा अभी भी। मेरे खुद के स्टाफ के लोग भी मुझे केस वापस लेने को कह रहे हैं।
- हरियाणा सरकार ने इस मामले में जांच के लिए पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई।
- चंडीगढ़ में पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ जूनियर महिला कोच के सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज किया।
- केस दर्ज होने के बाद संदीप सिंह ने आरोप नकार दिए। उन्होंने खेल विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दिया।
- जूनियर महिला कोच संदीप सिंह को मंत्रीपद से हटाने की मांग कर रही है लेकिन सीएम जांच पूरी होने का हवाला दे रहे हैं।