40 की उम्र में फिर दुल्हन बनीं बिग बॉस की contestant...
40 की उम्र में फिर दुल्हन बनीं बिग बॉस की contestant...
बिग बॉस की दलजीत कौर ने दूसरी शादी कर ली है। शालीन भनोट की एक्स वाइफ ने यूके बेस्ट निखिल पटेल के साथ धूमधाम से शादी की। शादी के बाद वह मीडिया से भी रूबरू हुईं जहां उन्होंने हर सवाल का जवाब दिया। दूसरी शादी और बच्चों को लेकर सटीक बात कही।
Mumbai: टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स-वाइस दलजीत कौर एक बार फिर से दुल्हन बन गई हैं। काफी समय से वह अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अब उन्होंने 18 मार्च को बॉयफ्रेंड निखिल पटेल से शादी कर ली है। दोनों ने पूरे पारंपरिक तरीके से शादी की। अब इनकी शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
शादी के बाद पति के साथ बनाई रील...
दिलजीत की शादी की कई वीडियोज सामने आई हैं। जिसमें क्यूट कपल अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड लग रहा है। बता दें कि दिलजीत ने इस दौरान आइवरी लहंगा पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने रेड दुपट्टा पेयर किया। जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं। शादी के बाद दिलजीत ने हसबैंड निखिल पटेल के साथ एक रील भी शेयर की है। जिसमें वो एडवेंचर की ओर इशारा कर रही हैं। इस रील को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मिस्टर और मिसेज पटेल के रूप में दुनिया भर में हमारे पहले साहसिक कारनामों पर रवाना।
दलजीत ने किया निखिल का मुंह मीठा...
स्टेज पर पहुंचने के बाद दलजीत कौर और निखिल पटेल काफी देर एक-दूसरे को निहारने के बाद प्यार से वरमाला डालते हैं। इसके बाद निखिल उन्हें गले भी लगाते हैं। साथ ही कुछ कहते हैं, जिसके बाद दोनों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है। इतना ही नहीं, दोनों जब काउच पर बैठते हैं तो एक्ट्रेस अपने पति का मुंह भी मीठा करवाती हैं। एक्ट्रेस के इस खास मौके पर करिश्मा तन्ना, सनाया ईरानी, सुनैना फौजदार, प्रणीता पंडित, रिद्दी डोगरा समेत अन्य पहुंचे थे।
बहुत खूबसूरत दिख रही हैं दलजीत कौर...
अपने इस खास दिन के लिए दलजीत और निखिल ने व्हाइट कलर का आउटफिट चुना। एक्ट्रेस ने इस दौरान व्हाइट कलर का हैवी सीक्वेंस वाला बेहद खूबसूरत पहना। इसके साथ उन्होंने डायमंड की हैवी ज्वेलरी कैरी की और लाल रंग का दुपट्टा सिर पर पहना था। लुक में दलजीत बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
दलजीत कौर ने शालीन भनोट से लिया तलाक...
बता दें कि दलजीत कौर ने इसके पहले शालीन भनोट से शादी की थी। उनसे उन्हें एक बेटा भी है। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए। अब दलजीत कौर ने निखिल पटेल से शादी कर ली है। दलजीत कौर की शादी की पिक्चर्स पर इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने रिएक्ट किया है। उनकी शादी की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही हैं।
दलजीत शादी के बाद जाएंगी अफ्रीका...
दलजीत कौर ने पहले शालीन भनोट से शादी की थी लेकिन बाद में इनका तलाक हो गया था। अब इन्होंने निखिल पटेल से शादी की है, जिनकी दो बेटियां हैं। अब ये बेटे के साथ अफ्रीका शिफ्ट हो जाएंगी और फिर बाद में यूके में अपनी दुनिया बसा लेंगी।
निखिल जैन की भी हैं 2 बेटियां...
गौरतलब है दलजीत की ही तरफ निखिल की भी ये दूसरी शादी है। दलजीत और उनके एक्स-हसबैंड शालीन भनोट का एक बेटा जेडन है। वहीं, निखिल की भी उनकी एक्स वाइफ से 2 बेटियां हैं। निखिल की एक बेटी उन्हीं के साथ रहती हैं, जबकि दूसरी बेटी अपनी मां के साथ विदेश में हैं। दलजीत भी निखिल के साथ विदेश में ही सेटल होने वाली है। हालांकि, काम के चलते मुंबई में उनका आना-जाना रहेगा।