बी.एड. 2023 की परीक्षा के केंद्र घोषित
बी.एड. 2023 की परीक्षा के केंद्र घोषित
लखनऊ: विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बुधवार को बी.एड विषम सेमेस्टर के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। इसकी जानकारी देते हुए प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों के लिए नोडल केंद्र तय कर दिए गए हैं। इन नोडल केंद्रों की देखरेख में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी परीक्षा केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। https://www.lkouniv.ac.in प्रमुख सचिव डाॅ सुधीर एम बोबडे ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आनलाइन आवेदन शुल्क तथा काउंसिलिंग शुल्क का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इसके लिए सभी राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।