इस बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को वोट से वंचित करने की उठाई मांग
इस बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को वोट से वंचित करने की उठाई मांग
बिहार: बीजेपी विधायक ने कहा कि 1947 में धर्म के नाम पर देश का बंटवारा हुआ और उन्हें दूसरा देश मिल गया मुसलमानों को दूसरे देश में चले जाना चाहिए। अगर वे यहां रह रहे हैं तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनका वोटिंग अधिकार वापस लिया जाए। वे भारत में दोयम दर्जे के नागरिक की तरह रह सकते हैं। ठाकुर ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया की असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम देश में वैमन्स्य फैला रही है। और ओवैसी अलगाव की राजनीति कर रहे है जिससे चुनाव में उनको फायदा हो। बीजेपी विधायक ने जोर देकर कहा कि मुस्लिम देश में आईएसआई की योजना चला रहे हैं। और वे भारत को इस्लामिक देश बनाने की योजना से निपट रहे हैं। बता दें कि एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बिहार आने वाले हैं 18 और 19 मार्च को उनका सीमांचल दौरा है रैली, मार्च करेंगे वह 17 मार्च की शाम चार बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीमांचल का इलाका मुस्लिम बहुल क्षेत्र है 2024 में लोकसभा का चुनाव है इसको देखते हुए अब बीजेपी की ओर से इस तरह के बयान आ रहे हैं ओवैसी के दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज है।