download

इस बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को वोट से वंचित करने की उठाई मांग

इस बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को वोट से वंचित करने की उठाई मांग

 

बिहार: बीजेपी विधायक ने कहा कि 1947 में धर्म के नाम पर देश का बंटवारा हुआ और उन्हें दूसरा देश मिल गया मुसलमानों को दूसरे देश में चले जाना चाहिए। अगर वे यहां रह रहे हैं तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनका वोटिंग अधिकार वापस लिया जाए। वे भारत में दोयम दर्जे के नागरिक की तरह रह सकते हैं।

Bihar: 'मुस्लिमों से छीना जाए वोटिंग का अधिकार'...बीजेपी विधायक की मांग -  bjp mla hari bhushan thakur demands taking away voting rights of Muslims  ntc - AajTak

ठाकुर ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया की असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम देश में वैमन्स्य फैला रही है। और ओवैसी अलगाव की राजनीति कर रहे है जिससे चुनाव में उनको फायदा हो। बीजेपी विधायक ने जोर देकर कहा कि मुस्लिम देश में आईएसआई की योजना चला रहे हैं।

Bjp Mla Haribhushan Thakur Said Liquor Prohibition Law Should Be Returned  Like Farm Laws Ann | बिहारः BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा- 'रखवाला' ही  बिकवा रहा शराब, कृषि कानून की तरह

और वे भारत को इस्लामिक देश बनाने की योजना से निपट रहे हैं। बता दें कि एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बिहार आने वाले हैं 18 और 19 मार्च को उनका सीमांचल दौरा है रैली, मार्च करेंगे वह 17 मार्च की शाम चार बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीमांचल का इलाका मुस्लिम बहुल क्षेत्र है 2024 में लोकसभा का चुनाव है इसको देखते हुए अब बीजेपी की ओर से इस तरह के बयान आ रहे हैं ओवैसी के दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज है।
 


Comment As: