बसपा सुप्रीमो मायावती के ऐलान

बसपा सुप्रीमो मायावती के ऐलान से विपीक्ष उम्मीदों पर फिरा पानी, जानिए क्या है मामला

बसपा सुप्रीमो मायावती के ऐलान से विपीक्ष उम्मीदों पर फिरा पानी, जानिए क्या है मामला

दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती हमेशा चर्चा में रहती है अब एक बार फिर वो अपने नए संसद भवन पर दिए गए बयानों से चर्चा में चल रही हैं। मालूम हो कि नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को उद्घाटन करेंगे इसको लेकर विपक्ष लामंबद दिखाई दे रहा है। विपक्ष कि ओर से सबसे पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से उद्घाटन कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी। जिसके बाद से समूचा विपक्ष बीजेपी पर शब्दों के बाण छोड़कर उस पर निशाना साध रहा है। 

हालांकि इसे 2024 से पहले विपक्षी एकता के रूप में भी देखा जा रहा है। लेकिन इन सबसे इतर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने बयानों से विपक्षी एकता पर पानी फेर दिया है। बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि विपक्षी दलों की ओर से नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करना अनुचित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर उन्होंने बृहस्पतिवार को अपनी शुभकामनाएं दी और स्पष्ट कर दिया कि उनका रुख इस मामले में अन्य विपक्षी दलों से अलग है।

बसपा सुप्रीमो मायावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

किसने-किसने किया संसद भवन के उद्घाटन बहिष्कार?

प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का मुद्दा गरमाता चला जा रहा है। विपक्ष ने इस मसले को बहुत गंभीरता से लेते हुए बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक), जनता दल (यूनाइटेड), आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कांफ्रेंस, केरल कांग्रेस (मणि), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, विदुथलाई चिरुथिगल काट्ची (वीसीके), मारुमलार्ची द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके) और राष्ट्रीय लोकदल ने संयुक्त रूप से बहिष्कार की घोषणा की है।
 


Comment As: