Drishyam 2 की रिलीज से पहले मेकर्स ने दिया फैन्स को तोहफा
Drishyam 2 की रिलीज से पहले मेकर्स ने दिया फैन्स को तोहफा
मुबंई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया था इसके डायलॉग भी खूब वायरल होते रहते हैं। इस फिल्म का सीक्वल 'दृश्यम 2' इस साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बतादें कि इस फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है। मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बड़ा एलान किया है। मेकर्स ने फिल्म 'दृश्यम 2' की टिकट पर बड़ी छूट देने की बात की है। 'दृश्यम 2' के मेकर्स ने की यह बड़ी घोषणा TEAM 'DRISHYAM 2' OFFERS 50% DISCOUNT ON FILM TICKETS ON RELEASE DAY... #Drishyam2 makers tie up with multiple chains to offer 50% discount for the release day [18 Nov 2022], *if* tickets are booked on 2 Oct 2022... Stars #AjayDevgn as #VijaySalgaonkar. pic.twitter.com/OACqDzpv1j
एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' को लेकर मेकर्स ने घोषणा की है 2 अक्टूबर के दिन फिल्म की टिकट बुक करने पर 50 % छूट दी जाएगी। इस तरह से फिल्ममेकर्स ने नया आइडिया निकाला है और उन्होंने मल्टीप्लेकस एसोसिएशन के साथ मिलकर प्रमोशनल स्ट्रेटजी बनाई है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। बताते चलें कि फिल्म 'दृश्यम' में विजय सालगांकर (अजय देवगन) 2 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ पणजी जाते हैं। फिल्म में 2 अक्टूबर ने काफी बड़ी भूमिका है। इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्ममेकर्स ने 2 अक्टूबर को 'दृश्यम 2' का टिकट बुक करने पर 50 % छूट देने की घोषणा की है।