Bigg Boss 16: घर से बाहर आए फहमान को सुम्बुल ने किया गुडबाय Kiss...
रियलिटी शो बिग बॉस में वैसे तो रोज ड्रामा दिखने को मिलता है। लेकिन इस हफ्ते घर में एक अच्छी बात यह हुई कि सुम्बुल के बेस्टफ्रेंड और 'ब्रो' फहमान खान शो में दो दिन के लिए आए, सलमान खान से रूबरू हुए. और अपने बेस्टफ्रेंड और 'ब्रो' को देख सुम्बुल के चेहरे पर भी मुस्कुराहट लौट आई।
'बिग बॉस 16' TRP में कमाल दिखा रहा है, और इसका पूरा श्रेय कंटेस्टेंट्स में होने वाली लड़ाइयों और ड्रामे को जाता है. घर के अंदर सबके बीच जिस तरह छोटी छोटी चीजों पर लड़ाइयां हो रही हैं। उन्हें देखकर तो कभी-कभी हंसी आती है। पिछले दिनों जो घर में ड्रामा हुआ, पहले अर्चना की लड़ाई धनिया पत्ती पर और फिर टीना और शालीन की लड़ाई सुम्बुल से, क्योंकि के सुम्बुल पापा ने दोनों को बुरा-भला कहा। लेकिन वीकेंड के वार के एपिसोड में सलमान खान ने सबकी जमकर क्लास भी लगाई, लेकिन मामला शांत होता दिख नहीं रहा है।
फहमान आए Bigg Boss के घर से बाहर...
इस हफ्ते घर में एक चीज अच्छी यह हुई कि सुम्बुल के बेस्टफ्रेंड और 'ब्रो' फहमान खान शो में दो दिन के लिए आए, और सलमान खान से रूबरू हुए. और इसी बीच सुम्बुल के चेहरे पर मुस्कुराहट लौटी। Bigg Boss शुरुआत में ही बता दिया गया था कि फहमान खान की एंट्री शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट तो हो रही है, लेकिन वह केवल वह सिर्फ दो दिन के लिए घर के अंदर आएंगे।
जब दो दिन बाद जब सुम्बुल के बेस्टफ्रेंड फहमान खान घर से बाहर आए तो सुम्बुल के लिए काफी मुश्किल था 'गुडबाय' कहना। दोनों का किस भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना है। फैन्स को इनकी बॉन्डिंग से ज्यादा रोमांटिक दोस्ती पसंद आ रही है। सलमान खान शुक्रवार के वार में बताया कि फहमान खान शो में कुछ पल के मेहमान थे। हालांकि, वह बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए तो जरूर, लेकिन वह बने नहीं। फहमान खान के अब घर से बाहर जाने का भी समय आ गया है. और यह बात सुनकर सुम्बुल काफी इमोशनल हो जाती हैं।