धर्मगुरु

बिहार मंत्री को नहीं आता क,ख,ग अर्थ क्या बताएंगे : धर्मगुरु

बिहार मंत्री को नहीं आता क,ख,ग अर्थ क्या बताएंगे : धर्मगुरु

बिहार: बिहार के रामचरितमानस और रामायण धर्म गर्थो को लेकर आए दिन विवादित बयान बढ़ते जा रहे हैं। इन बीच नेताओ और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर के आपत्तिजनक बयान के बाद से सियासत मुद्दा और भी गर्म होता नजर आ रहा हैं। वहीं विपक्ष के नेता और खुद जदयू ने भी इन बयानों का खंडन किया हैं, लेकिन राजद द्वारा अपने नेता को पूर्ण समर्थन मिला हैं। 

Bihar Education Minister Chandrashekhar says Caste is curse we are children  of chimpanzees - बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बोले- जाति अभिशाप है, हम  चिंपैंजी की संतान

वहीं धीरेंन्द्र शास्त्री के गुरू और धर्मगुरु श्री रामभद्राचार्य जी देर रात पटना पहुंचे और जिसके बाद धर्म गर्थो पर चल रहे विवाग को लेकर धर्मगुरु ने कहा कि " रामचरितमानस में कुछ भी गलत नहीं हैं, लोगों ने इसकी गलत व्याख्या कर दी हैं और इसे गलत साबित किया जा रहा हैं लगातार, मैं प्रतिज्ञा पूर्वक कहता हूं कि रामचरितमानस में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा हैं, जिससे विवाद हो सकें। रामभद्राचार्य ने कहा कि तुलसीदास ने जो रामचरित मानस लिखी है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। रामायण के दोहों और चापाइयों की व्याख्या को पहले समझें और फिर उस पर बात करें। 

Ramcharitmanas vivad: रामायण की जिन चौपाइयों पर छिड़ा है विवाद, जानें क्या  है उनका सही मतलब?- The Vocal News Hindi

वहीं आगे धर्मगुरु ने मंत्री चंद्रशेखर पर निशाना साधते हुए कहा- मंत्री जी को तो क, ख, ग भी नहीं आता हैं, वो क्या अर्थ बताएंगे। धर्मगुरु रामभद्राचार्य ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- "बिहार में डंडे की सरकार चल रही है, यहां पर गुंडे सरकार चला रहे हैं। अगर किसी को रामचरितमानस में कुछ समझ नहीं आ रहा है तो वह मुझसे आकर मिल सकता है, मैं उनसे इस बात पर चर्चा करूंगा। 

बताते चले की धर्मगुरु श्री रामभद्राचार्य देर रात सिंगापुर से पटना पहुंचे थे, जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। धर्म गुरु अगले 9 दिनों तक अरवल में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। 


Comment As: