कप्तान पांड्या ने अर्शदीप के सिर फोड़ा हार का ठीकरा
कप्तान पांड्या ने अर्शदीप के सिर फोड़ा हार का ठीकरा
कप्तान पांड्या ने बताई हार की वजह टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहला मुकाबला गंवा के बाद कहा, 'किसी ने सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी और दोनों टीमें हैरान रह गईं. लेकिन उन्होंने (न्यूजीलैंड) इस पर बेहतर क्रिकेट खेली और इसलिए नतीजा ऐसा ही निकला. असल में नई गेंद पुरानी से ज्यादा टर्न ले रही थी और जिस तरह से स्पिन हुई, जिस तरह बाउंस हुई उसने हमें हैरत में डाल दिया. लेकिन किसी तरह हमने मैच को वापस खींच लिया. सूर्य और मैं बल्लेबाजी करने तक खेल में बने रहे. पीछे देखने पर, मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रन का था, हम गेंद के साथ थे 20-25 रन दिए. युवा खिलाड़ियों का किया बचाव टीम इंडिया इस सीरीज में एक युवा टीम के साथ खेल रही है. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह एक युवा टीम है और हम इससे ही सीखेंगे. जिस तरह से वॉशिंगटन ने गेंदबाजी की, बल्लेबाजी की और क्षेत्ररक्षण किया, वह आज न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार था. हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, हमें काफी आत्मविश्वास दे और यह हमें आगे बढ़ने में मदद करे.' वॉशिंगटन ने किया शानदार प्रदर्शन वॉशिंगटन सुंदर इस मैच में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे. वॉशिंगटन सुंदर ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 ओवर में 22 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद वह बल्लेबाजी में भी भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. अकेले ही टीम इंडिया का सबसे बड़ा मुजरिम बना ये खिलाड़ी रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अकेले ही टीम इंडिया के सबसे बड़े गुनहगार साबित हुए हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में बेहद घटिया गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 1 विकेट की कीमत पर 51 रन पानी की तरह बहा दिए, जिससे न्यूजीलैंड ने भारत के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपने स्पेल के दौरान 1 नो-बॉल और 2 वाइड गेंदें भी डालीं. अगले मैच में बाहर करेंगे कप्तान पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में कीवी टीम की पारी के आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 27 रन लुटा दिए. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरेल मिचेल ने अर्शदीप सिंह के इस ओवर में 6NB, 6, 6, 4, 0, 2, 2 रन कूट दिए, जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. कीवी टीम की पारी के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरेल मिचेल ने अर्शदीप सिंह की घटिया गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए 27 रन लूट लिए. अर्शदीप सिंह के इसी ओवर में ही मैच का पूरा मोमेंटम न्यूजीलैंड के फेवर में चला गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के इस घटिया प्रदर्शन के बाद अब कप्तान हार्दिक पांड्या इस खिलाड़ी का टीम इंडिया से हमेशा-हमेशा के लिए पत्ता काट देंगे. अब टीम इंडिया में जगह मिलना नामुमकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले दूसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देंगे. कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह को बाहर कर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका देंगे. अर्शदीप सिंह ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 2 ओवर में 37 रन लुटा दिए थे और इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. अर्शदीप सिंह ने इस टी20 मैच में कुल 5 नो बॉल गेंदें डाल दीं थीं. मैच हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह को लताड़ते हुए कहा, 'नो बॉल एक अपराध है. अतीत में भी उन्होंने नो-बॉल फेंकी थी.'
भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs Nz 1st T20) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में भले ही कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके. टीम की हार के बाद कप्तान पांड्या ने बड़ा बयान दिया और हार के पीछे की वजह भी बताई.
इस तरह 21 रनों से हारी भारतीय टीम
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए. टीम के लिए डेरेल मिचेल ने नाबाद 59 और डेवॉन कॉन्वे ने 52 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और यह मैच 21 रनों से गंवा दिया. टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 50 और सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए.