कांग्रेस का प्रदर्शन

देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी इन दिनों काफी चर्चा में हैं.हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी विवादों के घेरे में हैं। आज फिर बात प्रतिशत शेयर गिरने के बाद गौतम अडानी का जो अमीरों की लिस्ट में नाम था वह दिन पर दिन खिसकता जा रहा हैं, और अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं।

वही आज संसद परिसर में विपक्ष दलों के नेताओं के साथ संयुक्त रूप से बैठक रखी गई जिसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की अगुवाई विभिन्न दल के नेता मौजूद रहे इसमें साफ तौर से अगर देखें तो संसद में विपक्ष की रणनीति को लेकर चर्चा की गई वही सपा एनसीपी आरजेडी ऑफ डीएमके जेडीयू सीपीआई  के नेता सम्मिलित रहे।

वही देशभर में जहां कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर रही है। तो वही राजधानी लखनऊ में भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नेताओं ने लखनऊ के परिवर्तन चौक से एलआईसी दफ्तर तक पैदल मार्च निकाला हालांकि पैदल मार्च को कामयाब पुलिस ने नहीं होने दिया और बैरिकेडिंग लगाकर सभी को रोकने का काम किया अंत में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया।

केंद्र सरकार और गौतम अदानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पहले सीएजी रिपोर्ट बनाएं जिससे एलआईसी और एसबीआई का पैसा सरकार जो अपने दोस्त गौतम अडानी की मदद कर रही है। उसको रोका जाए क्योंकि यह आम आदमी का पैसा है और आम आदमी से अपील है कि अपने पैसे को बचाएं उत्तर प्रदेश कांग्रेस रुकेगी नहीं लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और हम देश में एकाधिकार नही होने देंगे।
 


Comment As: