शराब घोटाले

कांग्रेस ने शराब घोटाले को लेकर AAP पर साधा निशाना, मांगा इस्तीफा

कांग्रेस ने शराब घोटाले को लेकर AAP पर साधा निशाना, मांगा इस्तीफा

दिल्ली: कांग्रेस ने कथित शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज एक बार फिर निशाना साधा और उनसे तथा उनके मंत्रिमंडल के दो सदस्यों मनीष सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग की।

शराब घोटालाः कांग्रेस ने केजरीवाल का इस्तीफा मांगा, पूछा- कहां है लोकपाल? -  liquor scam congress demands kejriwal s resignation

कांग्रेस नेता अजय माकन ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय-ईडी के आरोप पत्र में अरविंद केजरीवाल को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है और कहा गया है कि इसमें कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई है। उनका कहना था कि एक अदालत ने गुरुवार को आरोपपत्र पर संज्ञान लिया है और सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने की अनुमति दी है।

कांग्रेस ने श्री केजरीवाल के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के सदस्य मनीष सिसोदिया तथा अरविंद जैन के तत्काल इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा, “आरोपपत्र में पैसे के लेनदेन का भी जिक्र है। रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी ने गोवा में चुनाव से पहले विज्ञापन और सर्वेक्षण करने के लिए स्वयंसेवकों को नकद भुगतान किया था।”

Delhi excise policy leaked to liquor cos Manish Sisodia and others changed  140 phones to destroy evidence: ED - दिल्ली आबकारी घोटाला : ED का आरोप, शराब  ठेकों में 100 करोड़ का

श्री माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा शराब कारोबारियों को दी गयी रियायतों से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है। 'लोकपाल' का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'हर दिन केजरीवाल बनाम एलजी देखते हैं लेकिन क्या श्री केजरीवाल या उनकी पार्टी ने कभी लोकपाल लाने की बात कही। उन्होंने कहा- 2014 में श्री केजरीवाल ने लोकपाल विधेयक पारित करने के पक्ष में दिल्ली विधानसभा भंग करने की मांग की थी लेकिन अब वह विधेयक कहां है।
 


Comment As: