untitled_design_-_2022-09-08t081652

तुर्की और सीरिया के बाद फिलिस्तीन में कांपी धरती

तुर्की और सीरिया के बाद फिलिस्तीन में कांपी धरती

International News: तुर्की और सीरिया के बाद अब फिलिस्तीन में भी बुधवार को कापी भूकंप से धरती लोगों में अफरा- तफरी का माहौल हैं। बता दें कि तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 8000 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद से तुर्की और सीरिया में मातम छाया हुआ हैं।

बता दें कि बुधवार को फिलिस्तीन में आए भूकंप से काफी नुकसान हुआ हैं जिसमें भूकंप की तीव्रता 4.8 बताई जा रही हैं।  फिलिस्तीन में आए भूकंप का केंद्र नब्लस शहर से 13 किमी उत्तर में 10 किलोमीटर गहराई में था। वहीं भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत फैल गई कई लोग डर की वजह से सड़कों पर निकल आए।

Earthquake in Turkey Syria

हालांकि तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से किसी को जानमाल का खतरा नहीं हुआ हैं लेकिन भूकंप के बाद 7 साल की एक बच्ची ने बड़ी हिम्मत दिखाई और कई घटें तक अपने छोटे भाई के सिर को बचाने के लिए मलबे के नीचे फंसे हुए थे, और वह अपने छोटे को बचाती रही। 

 

वहीं संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि मोहम्मद सफा ने बच्ची की बहादुरी को लेकर ट्विटर पर तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होनें लिखा कि दोनों 17 घंटे तक मलबे के नीचे रहे और इसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। “7 साल की बच्ची जिसने अपने छोटे भाई की रक्षा के लिए उसके सिर पर हाथ रखा था, जब वे 17 घंटे तक मलबे में दबे रहे, उसने अपने भाई को सुरक्षित बच्चा सुरक्षित लिया है। मैं किसी को साझा करते हुए नहीं देखता। अगर वह मर जाती, तो हर कोई साझा करता! सकारात्मकता साझा करें…” 

वहीं अगर विशेषज्ञों की बात करें तो उनका कहना हैं कि इस बार तो यूरोपीय निगरानी समूह की प्रारंभिक सूचना में मृत सागर क्षेत्र में 4.4 तीव्रता से भूकंप आया हैं लेकिन अगर दोबारा इससे शक्तिशाली भूकंप आया, तो भारी नुकसान हो सकता है, क्योंकि इजरायल का बुनियादी ढांचा पर्याप्त रूप से तैयार नहीं है।

  
 


Comment As: