Corona Crisis: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,815 नए मामले सामने आए हैं, बीते 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 68 लोगों की मौत हुई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के उपचाराधीन मामले यानि एक्टिव केस 1,19,264 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटों में देश में 20,018 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई मेट्रो शहरों में कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक संकेत दे रहे हैं। कोविड-19 के 15,815 नए मामले सामने आने के साथ देश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4,42,39,372 हो गई है, जबकि 68 लोगों की मौत से महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,26,996 तक पहुंच गई है।
अब तक 207.71 करोड़ डोज-
कोविड-19 से बचाव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 207.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी है, देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे, पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
दिल्ली में बढते कोरोना मामले-
दिल्ली में कोरोना के मामलों ने बीते करीब साढ़े छह महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, इस एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी में मास्क को लेकर सख्ती हो रही है। इससे पहले 2 फरवरी को 3028 केस आए थे. सक्रिय मरीजों यानी एक्टिव केस की संख्या गुरुवार को 8840 पर पहुंची जो बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा है, इससे पहले 6 फरवरी को एक्टिव केस की संख्या 8869 थी।
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना को 5591 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के 550 मरीज भर्ती हैं। वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या तेजी से बढ़ी है, कोरोना संक्रमण की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 26357 लोगों की मौत हो चुकी है।