Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,076 नए कोरोना केस सामने आए हैं, देश में अब कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 44 लाख 95 हजार 359 हो गई है, इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या घटकर 47,945 हो गई है, आज मिले कोरोना केस एक दिन पहले के मुकाबले में काफी कम हैं, 10 सितंबर को देश में 5,554 मामले मिले थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में बीते 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामलों में भी काफी कमी आई है, एक्टिव केस (India Corona Active Case) की संख्या 47,945 रह गई है, कोरोना वायरस से अब तक 4 करोड़ 39 लाख 19 हजार 264 लोग ठीक भी हुए हैं, वहीं मृतकों की संख्या 5 लाख 28 हजार 150 पहुंच चुकी है।
कुल पॉजिटिव केस: 4,44,95,359
एक्टिव केस: 47,945
कुल रिकवरी: 4,39,19,264
कुल मृत्यु: 5,28,150
कुल वैक्सीनेशन: 2,14,95,36,744
देश में कोरोना की रफ्तार काफी हद तक धीमी हो गई है, इसके पीछे मुख्य वजह है वैक्सीनेशन, कोरोना के घटते केसों के बीच वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है, भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 214 करोड़ के पार पहुंच गया है, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 2,14,95,36,744 डोज दी जा चुकी है।