बालों का डैंड्रफ करना है दूर, तो अपनाएं नुस्खा
बालों का डैंड्रफ करना है दूर, तो अपनाएं नुस्खा
अकसर अपने देखा होगा कि बालों में डैंड्रफ होने की वजह से सिर में खुजली होती है बल्कि ये बालों में डैंड्रफ दिखने में भी खऱाब लगते हैं। क्योंकि येडैंड्रफ कई बार कपड़ों पर झड़ जाती हैं। वैसे तो मार्केट में डैंड्रफ को बालों से खत्म करने के लिए कई तरह के शैंपू आते हैं। लेकिन केमिकल वाले इन शैंपू की वजह से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। साथ ही बालों की शाइन भी चली जाती है। अगर आप बालों को खूबसूरत और घना बनाने के साथ ही रूसी को बालों से खत्म करना चाहते हैं। तो अपनी हेयर स्कैल्प पर दही का इस्तेमाल करें। दही के साथ सरसों के तेल को मिलाकर लगाने से काफी फायदा मिलता है। वहीं ये सरसों का तेल बालों को खूबसूरत बनाने में भी मदद करता है। बालों की रूसी भगाने में मदद करेगा ये नुस्खा सरसों के तेल में दही को मिलाएं दही के साथ सरसो का तेल को कैसे लगाएं दही के साथ सरसो के तेल को लगाने के लिए कटोरी में दही लेकर और एक चम्मच सरसो का तेल मिलाकर पेस्ट बनाए औरफिर इस सरसों के तेल से बने पैक को अपनी हेयर स्कैल्प पर लगाकर करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इस हेयर पैक को लगाने से बालों से रूसी गायब हो जाएगी। वहीं बाल घने, मुलायम और शाइनी बनें रहेंगे। देना चाहती है बालों में प्रोटीन तो लगाएं पैक वहीं अगर आप बालों को मजबूती और प्रोटीन का ट्रीटमेंट देना चाहती हैं तो दही और सरसो के तेल के हेयर पैक में अंडे को मिला कर लगा सकती हैं। दही और अण्डे के साथ साथ सरसों तेल से पैक को बनाने के लिए बालों की लंबाई के हिसाब से कटोरी में एक चम्मच सरसो का तेल, दो चम्मच दही और एक अंडे को फोड़कर पीले भाग को मिला लें। फिर इसे अच्छी तरह से फेंटकर स्मूद बना लें। अब इसके बाद आप बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाकर करीब 45 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर किसी माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। दही और सरसो के तेल के पैक को बालों में लगाने से ना केवल बालों की रूसी खत्म होती है। बल्कि इससे बालों को मजबूती मिलती है। साथ ही बालों की ड्राईनेस भी चली जाती है। जिन लोगों को सिर में खुजली की शिकायत होती है। उन्हे दही के इस पैक को लगाने से ये खुजली कीसमस्या भी खत्म हो जाती है।
सरसो का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है। तभी तो इस तेल पहले के दौर में को दादी और नानी बालों में लगाने की सलाह देती थीं। सरसों तेल से बालों की ज्यादातर समस्याओं से निजात मिल जाती हैं। वहीं दही के एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को कम करने में मददगार साबित होते है ।