-(1).jpg

बालों का डैंड्रफ करना है दूर, तो अपनाएं नुस्खा

बालों का डैंड्रफ करना है दूर, तो अपनाएं नुस्खा

अकसर अपने देखा होगा कि बालों में डैंड्रफ होने की वजह से सिर में खुजली होती है बल्कि ये बालों में डैंड्रफ दिखने में भी खऱाब लगते हैं। क्योंकि येडैंड्रफ कई बार कपड़ों पर झड़ जाती हैं। वैसे तो मार्केट में डैंड्रफ को बालों से खत्म करने के लिए कई तरह के शैंपू आते हैं। लेकिन केमिकल वाले इन शैंपू की वजह से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। साथ ही बालों की शाइन भी चली जाती है। अगर आप बालों को खूबसूरत और घना बनाने के साथ ही रूसी को बालों से खत्म करना चाहते हैं। तो अपनी हेयर स्कैल्प पर दही का इस्तेमाल करें। दही के साथ सरसों के तेल को मिलाकर लगाने से काफी फायदा मिलता है। वहीं ये सरसों का तेल बालों को खूबसूरत बनाने में भी मदद करता है।

home remedies for dandruff problem BRMP | solution of dandruff problem:  डैंड्रफ से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाएंगे यह घरेलू उपाय, बाल हो जाएंगे  मुलायम | Hindi News, Health

बालों की रूसी भगाने में मदद करेगा ये नुस्खा

Breakfast Dishes You Can Made With Curd| दही से बनाएं यह ब्रेकफास्ट आइटम्स|  Dahi Ki Madad Se Banne Wali Breakfast Dishes-गर्मियों में दही की मदद से  तैयार करें यह ब्रेकफास्ट आइटम्स

सरसों के तेल में दही को मिलाएं
सरसो का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है। तभी तो इस तेल पहले के दौर में को दादी और नानी बालों में लगाने की सलाह देती थीं। सरसों तेल से  बालों की ज्यादातर समस्याओं से निजात मिल जाती हैं। वहीं दही के एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को कम करने में मददगार साबित होते है । 

झड़ते बालों के लिए रामबाण है सरसों के तेल, दही और केले का पेस्ट, सिर्फ 2  दिन में दिखेगा असर | TheHealthSite.com हिंदी

दही के साथ सरसो का तेल को कैसे लगाएं

दही के साथ सरसो के तेल को लगाने के लिए कटोरी में दही लेकर और एक चम्मच सरसो का तेल मिलाकर पेस्ट बनाए औरफिर इस सरसों के तेल से बने पैक को अपनी हेयर स्कैल्प पर लगाकर करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इस हेयर पैक को लगाने से बालों से रूसी गायब हो जाएगी। वहीं बाल घने, मुलायम और शाइनी बनें रहेंगे। 

protein hair mask homemade, खो चुकी है बालों की चमक और उड़ चुका है रंग, तो  घर पर बनाकर लगाएं ये Protein pack हेयर मास्‍क - effective homemade protein  rich hair packs

देना चाहती है बालों में प्रोटीन तो लगाएं पैक

वहीं अगर आप बालों को मजबूती और प्रोटीन का ट्रीटमेंट देना चाहती हैं तो दही और सरसो के तेल के हेयर पैक में अंडे को मिला कर लगा सकती हैं। दही और अण्डे के साथ साथ सरसों तेल से पैक को बनाने के लिए बालों की लंबाई के हिसाब से कटोरी में एक चम्मच सरसो का तेल, दो चम्मच दही और एक अंडे को फोड़कर पीले भाग को मिला लें। फिर इसे अच्छी तरह से फेंटकर स्मूद बना लें। अब इसके बाद आप बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाकर करीब 45 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर किसी माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। दही और सरसो के तेल के पैक को बालों में लगाने से ना केवल बालों की रूसी खत्म होती है। बल्कि इससे बालों को  मजबूती मिलती है। साथ ही बालों की ड्राईनेस भी चली जाती है। जिन लोगों को सिर में खुजली की शिकायत होती है। उन्हे दही के इस पैक को लगाने से ये खुजली कीसमस्या भी खत्म हो जाती है। 


Comment As: