डिप्टी सीएम ने मजदूर बच्चे को गोंद में उठाकर किया दुलार...
डिप्टी सीएम ने मजदूर बच्चे को गोंद में उठाकर किया दुलार...
हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर जिले में आज डिप्टी सीएम का प्यार देखने को मिला है। दरअसल आज जिले में सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे थे यहां वह एक मजदूर के घर पहुंचे और उसके बच्चे को गोद में उठाकर दुलारने लगे। यह नजारा देख लोग आश्चर्य चकित रह गए। आपको बता दें कि यह वही बच्चा है जिसका नाम उसके मां-बाप ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नाम पर रखा था। ब्रजेश पाठक ने तब वादा किया था कि जब वह हमीरपुर आएंगे तो इस बच्चे से जरूर मिलेंगे। रमेडी हमीरपुर निवासी श्री अखिलेश प्रजापति जी ने विगत वर्ष अपने नवजात शिशु का नामकरण "ब्रजेश" रखकर स्नेह व अपनत्व प्रकट किया था।आज बच्चे व उनके परिजनों से भेंटकर कुशक्षेम जाना एवं स्नेह व अपनत्व के लिए परिजनों का आभार व्यक्त कर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/kzxRJirs9j
आज हमीरपुर जिले में जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दौरे पर आए थे तभी उन्होंने अपना किया वादा निभाया है दरअसल 22 मई 2022 को हमीरपुर जिला मुख्यालय के रेमेडी मोहल्ले के रहने वाले मजदूर अखलेश प्रजापति अपनी गर्भवती पत्नी सपना देवी को लेकर जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और शिकायत की कि उनकी पत्नी का प्रसव होना है पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से भागा दिया है। यह खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सूबे के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर डॉक्टरों को निर्देश दिए थे। जिस पर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, बाद में सपना देवी ने 28 मई 2022 को एक पुत्र को जन्म दिया था।
आज कलेक्ट्रेट सभागार जनपद हमीरपुर में जिला कार्य योजना की समीक्षा बैठक कर जनपद में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।@BJP4UP pic.twitter.com/etN4UHMZGA
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) March 29, 2023
उप मुख्यमंत्री के इस सहयोग को देखते हुए इस दंपत्ति ने अपने नवजात पुत्र का नाम उप मुख्यमंत्री के नाम पर “ब्रजेश” रखा था। यह मामला भी सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद ब्रजेश पाठक ने वादा किया था कि जब भी वो हमीरपुर आएंगे तब इस बच्चे से जरूर मिलेंगे, और जब आज ब्रजेश पाठक हमीरपुर आए तो वह अचानक मजदूर अखिलेश प्रजापति के घर पहुंचे और बच्चे ब्रजेश को गोद में उठा कर प्यार-दुलार करने लगे।इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘यह बच्चा मेरे परिवार की तरह है, मैं इसका हमेशा ध्यान रखूंगा।