fghfg (1)

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का हमीरपुर दौरा..

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का हमीरपुर दौरा..

यूपी : हमीरपुर जिले में दौरा करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिले की एक सीएचसी का निरीक्षण किया, साथ ही गौशाला में निरीक्षण के दौरान गायों को गुड़ अनाज खिलाया। इसके बाद में कुछेछा आवासीय विद्यालय में जाकर बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। जिला भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेताओं ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत कर बैठक की, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में उपमुख्यमंत्री ने बैठक की।

यूपी के हमीरपुर जिले में दौरा करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मौदहा सीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं परखी। तो वहीं सुमेरपुर की कान्हा गौशाला में जाकर गौशाला का निरीक्षण किया और गायों को अपने हाथों से गुड अनाज खिलाया। निरीक्षण के दौरान एनएच 34 हाईवे के किनारे कुछेछा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। आवासीय विद्यालय के बच्चों ने उप मुख्यमंत्री का फूल देकर विद्यालय में स्वागत किया उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षा सुविधाएं जांची। 

बाद में जिला भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का जायजा लिया। जिले में चल रही विकास योजनाओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की पिछले वर्ष उपमुख्यमंत्री के ट्वीट और हस्तक्षेप के बाद एक दंपत्ति के बच्चे को जिला महिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिस पर बच्चे के माता-पिता ने उसका नाम बृजेश रखा था। उस बच्चे से बृजेश पाठक मिलने उसके घर पहुंचे।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की समस्या को खत्म करने के लिए नल से जल पहुंचाया जा रहा है। शीघ्र ही पूरे बुंदेलखंड में नल से जल पहुंचेगा। पहले कुछ ही वीआईपी जिलों को 24 घंटे बिजली दी जाती थी अब बुंदेलखंड के हर जिले में बिजली मिल रही है। जिले में चिकित्सकों के जो पद खाली हैं उनको भरे जाने को लेकर जिलाधिकारी को निर्देश देने की बात कही, अतीक अहमद के मामले में कहा कि कोई भी गुंडा माफिया हो सभी को पैरवी कर सजा दिलाएंगे।


Comment As: