दबंगो ने युवक को घेरकर पीटा

आवारा पशुओं को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

आवारा पशुओं को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

हरदोई: यूपी के हरदोई में बीते तीन दिन पूर्व खेत में आवारा पशुओं के हांकने को लेकर एक किसान ने गांव के ही दबंगो ने जमकर पीट दिया। जिसका गांव के ही न निजी क्लीनिक पर इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर इलाज के दौरान ले जाते समय उस की मौत हो गई। इलाज के दौरान युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

टड़ियावां थाना क्षेत्र के साखिन गांव निवासी रामलखन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 जनवरी के दिन गांव के ही दिनेश के खेत में पशु हांकने को लेकर विवाद हो गया। 24 जनवरी के दिन अजय कुमार 19 पुत्र रामदयाल खेत से घर आ रहे थे। रास्ते में दबंग उदयराज पुत्र खुमान, दिनेश व जगन्नाथ पुत्रगण शिवराम, सुनीता पत्नी उदयराज ने रोक लिया और कहा तुमने हमारे खेत में गौवंश हांक दिए थे। इतना कहकर दबंग गाली गलौज कर लात घूंसों से मारा पीटा, फिर अजय को उठाकर जमीन पर पटक दिया। 

आवारा पशु और किसान | Merikheti

जिससे उसको गंभीर चोटे आई है। शोर गुल पर ग्रामीणों के आने पर दबंग उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मां की दवाई लेने गए बड़े भाई ने गांव आकर निजी क्लीनिक पर घायल को भर्ती कराया। जब परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही घायल की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था, मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ हरियावाँ शिल्पा कुमारी, थाना प्रभारी निरीक्षक टडियावा नित्यानंद सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। जिसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दबंगों ने लोगों के सामने युवक को पीटा और लोग देखते रहे तमाशा - The young  man was beaten with kicking punches police arrived

एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि भाई राम लखन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानवर हांकने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही पोस्टमार्टम के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


Comment As: