बहुत लोगों के होंठ को आपने काला देंखा होगा, होंठ का ये कालापन कई लोगों को नहीं अच्छा लगता हैं ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए कई लोग कई तरह के क्रीम, दवाई, या पता नहीं क्या क्या ट्रिक अपनाते हैं। मगर कोई भी निखार नहीं आता हैं। तो आज हम आपको होठ का कालापन कैसे दूर करें और होंठ को गुलाबी निखरता हुए कैसे बनाएं ये बताएंगे।
चुकंदर का जूस:
जैसे की हम सभी जानते हैं कि चुकंदर के रस में ब्लीचिंग तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाता हैं। ऐसे में चुकंदर को पीस कर इसका रस निकाल लें। अब इस जूस को लिप्स पर लगाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। इससे लिप्स का कालापन कम होने लगेगा।
संतरे का छिलका करेगा चमत्कार:
लिप्स के कालेपन को दूर करने के लिए आप संतरे के छिलके का फेस मास्क ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें। अब आधा चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में आधा चम्मच दही मिक्स करें और इसे लिप्स पर लगा लें। फिर 10-15 मिनट बाद हल्का रब करते हुए साफ पानी से धो लें। ऐसा आप हफ्ते में 2 बार करें। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपके होंठ गुलाब की पंखुड़ी के समान हो जाएंगे।
आलू का प्रयोग:
आलू में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट त्वचा का कालापन दूर करने में सहायक होते हैं। ऐसे में आलू के रस की मदद से आप लिप्स के ब्लैकनेस से निजात पा सकते हैं। इसके लिए आलू को घिसकर रस निकाल लें। अब कॉटन से इस जूस को अपर लिप्स पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
हल्दी बनाएंगा पिंक लिप्स:
औषधीय तत्वों से भरपूर हल्दी त्वचा का पिग्मेंटेशन कम करने के साथ-साथ ब्लैकनेस रिमूव करने का काम करती है। इसके लिए 1 चुटकी हल्दी पाउडर में 1 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं और इसे लिप्स पर लगा कर छोड़ दें। अब 15 मिनट बाद लिप्स को धो लें और बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 3 बार इस नुस्खे को आजमाएं।
लिप का करें मसाज:
बादाम का तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता हैं यह त्वचा की पिग्मेंटेशन पर असरदार होता है। ऐसे में रोज रात को सोने से पहले लिप्स पर बादाम का तेल लगाकर हल्के हाथों मालिश करें और सुबह साफ पानी से चेहरा और लिप्स को धोलें। इससे अपर लिप्स का कालापन धीरे-धीरे कम होने लगेगा।