छठ पूजा के लिए यूपी में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक 2563 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं
छठ पूजा के लिए यूपी में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक 2563 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं
छठ पूजा के लिए यूपी में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक 2563 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं चार दिवसीय छठ पर्व 28 अक्टूबर से आरंभ हो गया है और 31 अक्टूबर तक मनाया जाएगा ऐसे में यूपी परिवहन निगम ने यात्रियों को सफर करने की सुविधा देने के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया है आज छठ पूजा का दूसरा दिन है छठ के तीसरे और चौथे दिन सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है छठ के दिन सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष महत्व होता है आज छठ पूजा का दूसरा दिन है जिसे खरना कहा जाता है आज के दिन महिलाएं शाम को चूल्हे पर गुड़ की खीर और साठी के चावल का का भोग बनाती हैं पौराणिक कथाओं के अनुसार खरना पूजा के साथ ही छठी मइया घर में प्रवेश कर जाती हैं और महिलाओं का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है छठ के तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है छठ का पर्व
हिन्दू धर्म में छठ पर्व का विशेष महत्व है यह त्योहार पूरे प्रदेश खासकर पूर्वांचल में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ऐसे में राज्य भर से लाखों लोग अपने घर की ओर निकलते हैं इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधाओं के खास इंतजाम किए हैं बताया जा रहा है कि छठ पूजा के लिए यूपी में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक 2563 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं
परिवहन निगम के एमडी ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि बस स्टेशंस पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कड़े इंतजाम कइन रूट्स पर चलेंगी अतिरिक्त बसें वेस्टर्न यूपी यानी आगरा, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, बरेली, आदि के रूट पर अतिरिक्त बसों को संचालन होगा इसके अलावा, पूर्वी यूपी दिल्ली से गोरखपुर, बलिया, वाराणसी के रूट पर भी एक्स्ट्री बसें चलाई जाएंगी इसके अलावा प्रयागराज के रास्ते पर भी बसें उपलब्ध रहेंगी. इतना ही नहीं, लखनऊ और कानपुर से भी पूर्वांचल के लिए 100 बसें अलग से चलाई जा रही हैंर लिए जाएं और बसों के संचालन के लिए रूट प्लान तैयार किए जाएं
बसों की जानकारी के लिए यहां से ले सकते हैं मदद
दिल्ली और पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल जाने का रूट बेहद लंबा है. ऐसे में परिवहन निगम की कोशिश है कि बसों के यात्रियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. बसों की जानकारी लेने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें आप नोट कर सकते हैं. ये नंबर हैं-
हेल्पलाइन नंबर: 18001802877
कंट्रोल रूम नंबर: 9415049606
दिवाली के बाद षष्ठी तिथि पर छट का त्योहार शुरू हो जाता है. चार दिवसीय इस पर्व पर पहले दिन नहाय-खाय होता है. मालूम हो, मुख्य तौर पर यह त्योहार बिहार, यूपी, झारखंड, बंगाल और नेपाल में मनाया जाता है. महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए और अपनी संतान के सार्थक भविष्य और दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं.