11_01_2023-global_investors_summit_indore2_11-1-2023_2023111_11157

Global Investors Summit : आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हुआ देश

Global Investors Summit : आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हुआ देश

 पीएम मोदी ने  मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन इंदौर के ब्रिलियंट क्नेंशन सेंटर में हो रहा है। पीएम मोदी ने वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि वर्ल्ड बैंक का मानना है कि भारत के पास अन्य देशों के मुकाबले आर्थिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता बहुत अधिक है। जी-20 ग्रुप में इस साल भारत सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी। इंदौर में 11 और 12 जनवरी को सातवें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो चुका है। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में देश-विदेश के निवेशक शामिल हो रहे हैं। समिट को पीएम मोदी ने संबोधित किया और कहा कि एमपी गजब है, अजब है और सजग भी है।

सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लगातार तैयारियां कर रही है. इसी के तहत हरियाणा-पंजाब के उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में निवेश का न्योता देने के लिए यूपी सरकार के मंत्री चंडीगढ़ पहुंचे हैं. दरअसल, इन दोनों राज्यों के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत आज औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की अगुवाई में चंडीगढ़ रोड शो किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इसमें 34 उद्योगपती शामिल हो सकते हैं. । साथ ही अपको बता दें कि आज  चंडीगढं  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के रोड शो  का आखिरी दिन है  

Global Investors Summit 2023 Live:ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आगाज, Pm मोदी  बोले- एमपी गजब भी है और सजग भी - Global Investors Summit 2023 Live Prime  Minister Narendra Modi Addressed Virtually In

तीन चरणों में होगा रोड शो
आपको बता दें कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत चंडीगढ़ में होने वाले इस रोड शो में यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और होमगार्ड मंत्री धर्मेंद्र प्रजापति उद्योगपतियों के साथ रोड शो करेंगे. जानकारी के मुताबिक ये रोड शो 3 चरणों में होगा. इसके अलावा कई बड़ी कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर भी किया जाएगा. 

10 लाख करोड़ के इन्वेस्ट का रखा गया था लक्ष्य
आपको बता दें कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ के इन्वेस्ट का लक्ष्य रखा था, जो अब तक 15 लाख से ऊपर जा चुका है. अभी भी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्थानीय उद्योगपतियों के साथ रोड शो किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सरकार दोगुना यानी 20 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट के आस-पास पहुंच रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश जल्दी ही आर्थिक मोर्चे पर नंबर वन बनने की राह पर है. इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मुंबई गए थे और उन्होंने बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की थी. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों और विदेशों में भी रोड शो किया गया है.

34 उद्योगपतियों के साथ मंत्री करेंगे रोड शो
आपको बता दें कि लखनऊ में आगामी 10 से 12 फरवरी को होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के बाद उत्तर प्रदेश देश ही नहीं दुनिया के उद्योगपतियों के इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे मुफीद जगह यूपी साबित होगी. इसके लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमाल संभाल रखी है. इसी के तहत चंडीगढ़ में आज 34 उद्योगपतियों के साथ कई चरणों की मुलाकात और मीटिंग भी रखी गई है.

मध्यप्रेदश चीते की रफ्तार से दौड़ना चाहता है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के नक्शे में उद्योगपति जिस जगह उंगली रख देंगे, हम उद्योग के लिए वहां जमीन देने में 24 घन्टे का समय भी नहीं लगाएंगे।  बिजली भी अब पर्याप्त है। दिल्ली की मेट्रो ट्रेन हमारे प्रदेश की बिजली से चलती है। यहां स्किल्ड मैनपावर अच्छी है। ग्लोबल स्किल पावर पार्क हम भोपाल में बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड गवर्नेंस में मध्यप्रदेश का स्थान पहले नंबर पर है, क्योंकि हम निवेश में किसी तरह समस्या नहीं आने देते हैं। मैं सीएम नहीं इस प्रदेश का सीईओ भी हूं।

भारत की खाद्य राजधानी है मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुरैना, भिंड की सरसों, निमाड़ की मिर्च, मालवा का आलू, सीहोर के गेंहू देशभर में पसंद किए जाते हैं। एमपी देश की खाद्य राजधानी है। उत्पादन में हमने पंजाब को पीछे छोड़ दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश का फार्मा सेक्टर मजबूत है। 110 फॉर्मेसी कॉलेज हैं। 21 मेडिकल कॉलेज मध्यप्रदेश में हैं। इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है। 

 

Madhya Pradesh Global Investors Summit saw huge investments. Will they  materialise? - India Today

टूरिज्म में निवेश करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में टूरिज्म सेक्टर में उद्योगपति निवेश करें। मध्यप्रदेश चीते की रफ्तार से प्रगति के पथ पर दौड़ना चाहता है। कूनो, मांडू, महेश्वर में उद्योगपति होटल बनाएं क्योंकि मध्यप्रदेश में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मध्यप्रदेश चीता स्टेट बन गया है।

सूरीनाम के राष्ट्रपति ने किया संबोधित
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कहा कि कोरोनाकाल में कई देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई, लेकिन भारत ने साबित कर दिया कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है। भारत के साथ सूरीनाम के व्यापारिक, सांस्कृतिक रिश्ते हमेशा मजबूत रहेंगे। उन्होंने कहा कि सूरीनाम में भी निवेश के लिए बेहतर माहौल है। गुआना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने कहा कि हमारे देश की खनिज संपदा समृद्ध है। वहां भी निवेश के लिए अच्छे अवसर हैं। बिजनेस कम्युनिटी को बेहतर माहौल हमारे देश में मिलेगा। उद्योगपतियों को हमारे देश की उद्योग नीति भी पसंद आएगी।

निवेशकों ने की मध्यप्रदेश की तारीफ
बजाज ग्रुप के संजीव बजाज ने कहा कि देश की 14 परसेंट सीमेंट इस प्रदेश में बनती है। खनिज सम्पदा में ये प्रदेश सम्पन्न है। टूरिज्म में भी मध्यप्रदेश में बेहतर संभावनाएं है। अवाड़ा ग्रुप के विनीत मित्तल ने कहा कि 25 साल पहले मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य के रूप में देखा जाता था।15 सालों में मध्य प्रदेश में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। इस कारण निवेश भी ज्यादा आया है। हमारे ग्रुप ने भी यहां 151 मेगावॉट सोलर प्रोजेक्ट लगाया था। आगर में हम 1200 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट ला रहे हैं।

अडानी एग्रो एंड गैस लिमिटेड के एमडी प्रणव अडानी ने कहा कि जब मैं इंदौर आता हूँ तो सराफा जरूर जाता हूँ।  उन्होंने कहा कि 27 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट हमारे ग्रुप के इस प्रदेश में हैं। 60 हजार करोड़ का निवेश हमारा ग्रुप और करेगा। पांच लॉजिस्टिक पार्क प्रदेश में हम बना रहे है। अडानी समूह का मध्य प्रदेश में हमेशा योगदान रहेगा।

मध्यप्रदेश को तकनीक इंडस्ट्री में बेहतर करने की जरूरत
एक्सेंचर ग्रुप की रेखा मेनन ने कहा कि मध्यप्रदेश को तकनीक इंडस्ट्री में बेहतर करने की जरूरत है, क्योंकि इसका ही भविष्य है। जीएसडब्लू ग्रुप के पार्थ जिंदल ने कहा कि हमने 1500 करोड़ का निवेश मध्यप्रदेश में किया है। दो वर्षों में 4500 करोड़ का निवेश हमारा ग्रुप करेगा। रिलायंस न्यू एनर्जी के निखिल आर मेसवानी ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का दिल है। मानव शरीर में भी यही अंग सबसे महत्वपूर्ण रहता है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश की जीडीपी तीन सालों में तिगुनी हो चुकी है। हमारे समूह के सात हजार आउटलेट है। शहडोल में हमने ग्रीन एनर्जी में निवेश किया है। इस प्रदेश में हमने जियो 5 जी सेवा शुरू की। दिसम्बर 2023 तक पूरे प्रदेश में इसका नेटवर्क होगा।

मध्यप्रदेश को मॉडल प्रदेश कहा जाना चाहिए: अभय फिरोदिया
फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया ने कहा कि मेरे उद्योग का मध्यप्रदेश से 35 साल से सम्बंध है। पहले 15 साल परेशानी भरे थे। न सड़क थी न बिजली ठीक से आती थी, लेकिन 20 सालों में काफी बदलाव हुआ है। यहां का समाज सबको महत्व देता है, जाति का भेदभाव नहीं है। इंदौर को मैंने टूटा फूटा, गंदा भी देखा है, लेकिन यहां की जनता की जनभागीदारी अच्छी है। इस कारण इंदौर आज सफाई में नम्बर वन है। मध्यप्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से सुधरा है। फिरोदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश को मॉडल प्रदेश कहा जाना चाहिए।

 

UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी के सपने को करेंगे पूरा,  आत्मनिर्भर अभियान में यूपी की अग्रणी: सीएम योगी | प्रमुख खबरें - PTC News

टाटा संस के चेयरमैन ने कहा...
टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखर ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की बेहतर संभावना हैं। हमने 2010 में इंदौर में टीसीएस का एसईजेड शुरू किया था। टाटा इंटनेशनल काफी पहले से देवास में है। आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि मध्यप्रदेश को उसकी लोकेशन का भी फायदा मिलता है। इस प्रदेश से कई राज्य जुड़े है। दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा इस प्रदेश से गुजर रहा है। हमारे ग्रुप का इस प्रदेश से नाता है। आदित्य बिड़ला ग्रुप की सात यूनिट मध्यप्रदेश में


तीसरा एविएशन और ऑटो मार्केट है: पीएम मोदी
विकसित होता इंफ्रास्ट्रक्चर भी इन्वेस्टमेंट की संभावनाओं को जन्म दे रहा है। आठ साल में हमने नेशनल हाईवे के निर्माण की स्पीड दोगुनी की है। ऑपरेशनल एयरपोर्ट दोगुने हो चुके हैं। पोर्ट हैंडलिंग कैपेसिटी, टर्नअराउंड सुधरा है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, लॉजिस्टिक पार्क, एक्सप्रेस वे भारत की पहचान बन रहे हैं। गति शक्ति योजना के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का नेशनल प्लेटफॉर्म है। इस पर अपडेटेड डेटा रहता है। भारत सबसे कम्पीटिटिव लॉजिस्टिक मार्केट के तौर पर पहचान बना रहा है। नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी भी लागू की है। भारत स्मार्टफोन डेटा, ग्लोबल फिनटेक, आईटी-बीपीएल आउटसोर्सिंग में नंबर वन है। तीसरा एविएशन और ऑटो मार्केट है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सब आशावादी है। ग्लोबल ग्रोथ के लिए यह कितना जरूरी है, आप जानते हैं। भारत गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचा रहा है। तेजी से 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। इससे हर इंडस्ट्री और कंज्यूमर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स से लेकर एआई तक जो भी नए अवसर बन रहे हैं, वह विकास की गति को और तेज करेंगे। इन प्रयासों से ही आज मेक इन इंडिया को नई ताकत मिल रही है। मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में भारत तेजी से विस्तार कर रहा है।


नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से जुड़ा एमपी: PM 
पीएम ने कहा कि स्थिर, अच्छी नीयत से चलने वाली सरकार विकास को दिशा देती है। देश के लिए हर जरूरी फैसले उतनी ही तेजी से लिए जाते हैं। बीते आठ वर्षों में हमने रिफॉर्म की स्पीड और स्केल को लगातार बढ़ाया है। बैंकिंग सेक्टर में रीकैपिटलाइजेशन, आईबीसी जैसा मॉडर्न रिजॉल्युशन फ्रेमवर्क, जीएसटी जैसा वन नेशन वन टैक्स करना हो, अनेक सेक्टर्स में ऑटोमेटिक रूट से 100% एफडीआई की परमिशन देना हो। हमने कई सेक्टर को प्राइवेट के लिए खोल दिया है। कम्प्लायंसेस के बोझ को कम करने के लिए राज्य और केंद्र, दोनों स्तरों पर अभूतपूर्व प्रयास चल रहे हैं। बीते कुछ समय में करीब 40 हजार कम्प्लायंसेस को हटाया जा चुका है। हाल ही में हमने नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है। इससे मध्यप्रदेश भी जुड़ चुका है। इस सिस्टम से अब तक 50 हजार स्वीकृतियां दी जा चुकी है।

भारत इन्वेस्टमेंट के लिए आकर्षक डेस्टिनेशन: PM
मोदी ने कहा कि तीन-चार साल में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। मैकेंजी के सीईओ ने कहा है कि यह न केवल भारत का दशक है, बल्कि शताब्दी है। संस्थाओं और विश्वसनीय आवाजों का भारत पर भरोसा है। आशावादी है। ग्लोबल इन्वेस्टर भी इसी तरह की बातें कर रहे हैं। इंटरनेशनल बैंक ने सर्वे कराया कि ज्यादातर इन्वेस्टर्स भारत को प्राथमिकता दे रहे हैं। भारत रिकॉर्ड ब्रेकिंग एफडीआई आ रही है। भारत के प्रति यह आशावाद मजबूत लोकतंत्र, युवा डेमोग्राफी और राजनीतिक स्थिरता की वजह से है। भारत जो फैसले ले रहा है, वह ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा दे रहे हैं। हमने संकट में सुधारों का रास्ता लिया है। भारत रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म के रास्ते पर है। आत्मनिर्भर भारत अभियान ने इसे गति दी है। इसका परिणाम है कि भारत इन्वेस्टमेंट के लिए आकर्षक डेस्टिनेशन बना हुआ है।

एमपी अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है: PM 
PM मोदी ने कहा विकसित भारत के लिए मध्यप्रदेश का महत्व है। आस्था, पर्यटन से एग्रीकल्चर और स्किल डेवलपमेंट तक एमपी अजब भी है और गजब भी है और सजग भी है। मध्यप्रदेश में यह समिट ऐसे समय हो रही है, जब भारत की आजादी का अमृत काल शुरू हो चुका है। हम सब विकसित भारत के लिए जुटे हुए हैं। यह हर भारतीय का संकल्प है। आईएमएफ भारत को दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में ब्राइट स्पॉट देख रहा है। वर्ल्ड बैंक का मानना है कि भारत के पास अन्य देशों के मुकाबले आर्थिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता बहुत अधिक है। ओईसीडी ने कहा है कि जी20- ग्रुप में इस साल भारत सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी।

 

GIS-23: Team Yogi set to invite investors from New Delhi to UP, मुंबई और  चेन्नई के बाद अब दिल्ली में टीम योगी करेगी रोड शो, चार दर्जन से ज्यादा  उद्योगपति होंगे शामिल|

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने किया संबोधित
ऑडियो प्रॉब्लम की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी का उद्घाटन भाषण शुरू होने में देर हो रही है। जिसके चलते उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने पहले संबोधित किया। गोयल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं..मुझे इनॉगरेशन सेशन में भाग लेकर बेहद खुशी हो रही है। 

मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मध्यप्रदेश इकोनॉमिक टाइगर की तरह आगे बढ़ रहा है। यह इकलौता डायमंड प्रोड्यूसिंग स्टेट है। मध्यप्रदेश भी हमारा एक हीरा है। मुझे पूरा भरोसा है कि मध्यप्रदेश नए-नए अवसरों को उद्योग जगत को आमंत्रण करेगा। पिछले साल मध्यप्रदेश में जीडीपी 20% से बढ़ा। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस असाधारण है। मध्यप्रदेश फ्यूचर रेडी है। 20% से अधिक रिन्यूएबल एनर्जी बना रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन मिशन लॉन्च किया है। मध्यप्रदेश में भी कई सेक्टर में निवेश आने की संभावना है। खासकर ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में।

शक्तिशाली भारत का उदय हो रहा है: सीएम शिवराज सिंह
शिवराज ने कहा कि इंदौर और मध्यप्रदेश ने बाहें फैलाकर आपका स्वागत किया है। हमारा सौभाग्य है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले इस मंच पर थे। आज भी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे हैं। अतुल्य भारत के अद्भुत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, संपन्न, समृद्ध, शक्तिशाली भारत का उदय हो रहा है। आत्मनिर्भर भारत बन रहा है। मैं आपके साथ मिलकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना चाहता हूं। इसका रोडमैप तैयार है।

UP Global Investors Summit Yogi Adityanath presented a roadmap for  investment in Uttar Pradesh | योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में निवेश का  खाका किया पेश, विश्व समुदाय से मांगा सहयोग

साढ़े आठ करोड़ जनता की तरफ से आपका अभिनंदन: CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हमारे साथ अमेरिका से केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जुड़े। सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति मंच पर मौजूद हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कृषि एवं जलशक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल जुड़े हैं। आज देश का उद्योग जगत मंच पर विराजमान है। मैं प्रदेश के साढ़े आठ करोड़ जनता की तरफ से आपका अभिनंदन करता हूं।

प्रवेश न मिलने से नाराज हुए NRI 
समिट के लिए सात हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गए। प्रवासी सम्मेलन के दौरान कई एनआरआई को हॉल में प्रवेश न मिलने से वे नाराज हो गए थे। समिट में बुधवार को हॉल में उधोग जगत से जुड़े लोगों ही मौजूद रहे, इसलिए समिट में स्थानीय उद्योगपति, राजनेताओं के पास काफी कम बनाए गए। गेट पर भी काफी सख्ती की गई।

दीप प्रज्जवलित कर समिट का उद्घाटन
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया।


Comment As: