वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी..
वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी..
जम्मू कश्मीर: माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा से मन्दिर तक देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मनपंसद खाने की चीजे मिलेंगी। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माँ वैष्णो देवी में बने दुर्गा भवन का उद्घाटन किया है। उन्होनें बताया कि, 'अब श्रद्धालुओं को माता के भवन में रुकने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब दुर्गा भवन का पुनर्निर्माण विशेषकर नवरात्रि से भक्तों के लिए काफी सहायक सिद्ध होने वाला है। प्रतिदिन लगभग 3000 लोग आसानी से यहां पर रुक सकते हैं। Today paid obeisance at Shri Mata Vaishno Devi Shrine. Inaugurated Tripti Bhojanalaya and Prasad Kendra at Bhawan. pic.twitter.com/zGW7Hrmg2F
मिल रही ये सुविधाएं
बता दें कि दुर्गा भवन में प्रतिदिन 2500 तीर्थयात्री नि:शुल्क ठहरेंगे। वहीं इस भवन में इसके अलावा, भीड़ नियंत्रण प्रबंधन के मामले में इसकी क्षमता 2000 यात्रियों की है। भवन में चार लिफ्ट है। फिलहाल, माता वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं के रूकने के लिए अभी कई रिहायशी भवनों की व्यवस्था है। इनमें मुख्य भवन कॉम्प्लेक्स, कालिका भवन, न्यू कालिका भवन मनोकामना भवन, वैष्णवी व गौरी भवन, आदि रेंटेंड व्यवस्था है, जिसमें श्रद्धालु पूर्व बुकिंग कराकर रूक सकते हैं।
सबसे बड़ी बात ये है कि 19 महीने के रिकॉर्ड समय में निर्मित दुर्गा भवन में प्रतिदिन लगभग 2500 यात्री नि:शुल्क ठहर सकेंगे। वहीं इसके अलावा, भीड़ नियंत्रण प्रबंधन के मामले में इसकी क्षमता 2000 यात्रियों की है वहीं भवन में चार लिफ्ट भी लगी है। वहीं अटका आरती में बैठने की क्षमता भी बढ़ाई गई है। अब 200 से बढ़ाकर 550 की जाएगी। तो स्काई वॉक भी अगले तीन महीनों में पूरा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।